वोट हमारा है अधिकार, कभी न करे इसको बेकार

201

परशदेपुर (रायबरेली)। नगर पंचायत परशदेपुर के कार्यालय से अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नगर पंचायत के सभी वार्डों के सभासद कर्मचारी और स्कूली बच्चों ने भाग लिया बताते चले कि जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार शनिवार को नगर पंचायत परशदेपुर के कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ किया।यह रैली साकेत नगर,ज़िल्ला बाजार, कटरा बाजार,मेन चौराहा, अंसार चौक,जुमा मस्जिद, कज़ियाना मोहल्ला,गढ़ी मोहल्ला होते हुए वापस कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता रैली का समापन हुआ।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने लोगों से कहा की आने वाले लोकसभा चुनाव में जागरूक मतदाता बनकर देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाहन हम सभी को करना है तथा बिना किसी लालच या किसी दबाव में आकर हमको मतदान करना चाहिए क्योंकि सही प्रत्याशी का चयन ही देश को उज्जवल भविष्य की ओर अग्रेषित करता है एक मतदाता जब जागरूक बनेगा तभी वह अपने मताधिकार का सही प्रयोग कर पाएगा और तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय प्रथम, प्राथमिक विद्यालय द्वतीय, तथा जूनियर हाई स्कूल के बच्चे रैली में शामिल हुए बच्चों के हाथों में मतदान से संबंधित “घर घर में संदेश दो”वोट दो वोट दो ” वोट हमारा है अधिकार ‘ कभी ना करें इसे बेकार” लिखी स्लोगन की तख्तियां भी मौजूद थी इस मौके पर सभासद हसन गुलाम, शमसी रिजवी,आशू जायसवाल,मुर्तजा अंसारी,राम बकस तथा प्राथमिक विद्यालय परशदेपुर प्रथम के प्रधानाध्यापक ओमानंद प्रकाश श्रीवास्तव,प्राथमिक विद्यालय द्वतीय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र पांडे, एनपीआरसी मोहम्मद फारूक, नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारी दिनेश कुमार, सैफुल्ला, अचल सिंह, देवराज, अफजल खान, सरवन कुमार,नौशाद, कपिल, अमन ,विजय तथा समस्त सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleडलमऊ तहसील के आला अधिकारियों के नाक के नीचे नाबालिग बच्चों से करवाई जा रही बाल मजदूरी
Next articleलोकसभा प्रत्यासी घोषित होने के बाद पहली बार सलोन पहुँची कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी