लालगंज (रायबरेली) -एसडीएम लालगंज जीत लाल सैनी के द्वारा मंडी व्यापारियों को रविवार तक अतिक्रमण हटा लिए जाने की चेतावनी दी गयी थी । सोमवार को मंडी के सब्जी व्यापारियों ने अपर जिलाधिकारी रायबरेली के यहां पहुंचकर दुकाने ना हटवाने की गुहार लगाई,जिसके चलते सोमवार को भी शेष रह गया अतिक्रमण हटाया नहीं जा सका है ।मंडी से मिली जानकारी के अनुसार अपर जिलाधिकारी ने मंडी सचिव को रायबरेली अपने दफ्तर बुलाया है। अब अपर जिलाधिकारी से वार्ता के बाद ही मंडी सचिव कोई निर्णय लेंगे तभी शेष रह गया अतिक्रमण हटाया जाएगा ।वास्तव में एसडीएम लालगंज ने मंडी के अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को रविवार तक अतिक्रमण हटा लेने के दिशा निर्देश दिए थे। एसडीएम ने व्यापारियों से यह भी कहा था कि अगर रविवार तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सोमवार को बुलडोजर से अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। सोमवार को लालगंज मंडी समिति बुलडोजर पहुंचा भी ,लेकिन व्यापारियों के द्वारा अपर जिलाधिकारी के दरबार में गुहार लगाए जाने के चलते मंडी से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश के मंडी निदेशक के द्वारा सख्त आदेश है कि मंडी समितियों से सड़कों और नालियों पर किया गया अतिक्रमण हटाया जाए, जिससे सड़कों और नालियों की मरम्मत हो सका। लेकिन कुछ तथाकथित दबंग व्यापारियों के चलते मंडी से अवैध अतिक्रमण नहीं हट पा रहा है अब देखना यह है कि अपर जिलाधिकारी मुख्यमंत्री और निदेशक के आदेश का पालन कराते हैं या स्वयं कोई नया आदेश जारी करते हैं।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट