व्यापारियों ने किया विद्युत कार्यालय का घेराव

295

छोटे दुकानदारों को कामर्शियल  नोटिस भेजनेे से बग्गा गुट नाराज

रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल  के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा की अगुवाई में व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए गोरा बाजार स्थित विद्युत विभाग का घेराव कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि विद्युत विभाग बिना किसी प्रचार-प्रसार के भरतगंज के छोटे-छोटे दुकानदार जो अपनी आजीविका चलाने के लिए घरो में ही दुकान खोल कर अपना व परिवार का पेट पालते हैं, उनको कामर्शियल मानते हुए असेसमेन्ट बिल की नोटिस तामील की गयी है, जबकि वे लोग अनवरत रूप से अपना बिल भुगतान करते रहे हैं, विभाग द्वारा इसको नजरन्दाज करते हुए बीस हजार से पचास हजार रुपए तक की नोटिसें तामील की गयी हैं, जिसे अविलंब वापस लिया जाए।
प्रान्तीय संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि यदि विभाग द्वारा व्यापारियों को तामील की गयी नोटिस वापस नहीं ली गयी तो व्यापार मण्डल सडक़ों पर उतरकर संघर्ष करने को मजबूर होगा। सदर महामंत्री सुरेश यादव ने कहा कि बिजली विभाग जनता के सब्र का इम्तिहान मत ले, गर्मी के इस मौसम में बार-बार बिजली गायब होने से लोग परेशान रहते हैं। नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता एवं नगर महामंत्री अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि रोजना विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी खमियों की वजह से जिस प्रकार बिजली गुल हो रही है, उससे आम जनमानस के साथ व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से राम अभिलाष कौशल, सत्यांशु दुबे, विजय सोनकर, श्रीशंकर मौर्या, हरीशचन्द्र गुप्ता, धर्मवीर, आनन्द गुप्ता, भगवानदीन, डा. मोहनलाल गुप्ता, शिवबाबू मौर्या, हेमन्त कुमार, अनुज त्रिवेदी, जितेन्द्र मौर्या, शाकिब कुरैशी, अश्वनी श्रीवास्तव, वेद प्रकाश, देशराज मौर्या, प्रदीप कुमार यादव, आकाश मौर्या, बन्नाराम अठवानी, बाबू भाई, दिलीप सिंह, आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Previous articleजैविक खादों पर ज्यादा ध्यान किसान : डीएम
Next articleकिसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत