लालगंज (रायबरेली)। लालगंज एसडीएम राकेश गुप्ता ने बिना मंडी लाइसेंस के गेहूं बेचने जा रहे खीरों निवासी अरविन्द गुप्ता पुत्र शम्भू गुप्ता के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है। बताया जाता है कि अरविन्द गुप्ता बिना किन्हीं कागजातो के 50 कुंटल गेहूं टै्रक्टर ट्राली में लादकर बेचने जा रहे थे। एसडीएम ने टै्रक्टर रूकवाकर व्यापार संबंधी कागजात दिखाने को कहा तो व्यापारी अरविन्द गुप्ता कोई कागज नहीं दिखा सका जिसके चलते एसडीएम ने गेहूं लदी टै्रक्टर ट्राली को लालगंज मंडी समिति के सुपुर्द कर दिया। एसडीएम ने बताया कि लदे हुये माल का मंडी शुल्क और जुर्माना लेकर ही गेहूं की टै्रक्टर ट्राली रिलीज की जायेगी। एसडीएम की इस कार्यवाही से अवैद्य रूप से गल्ले का व्यापार करने वालों में हडक़म्प मच गया। एसडीएम ने कहा कि बिना वैद्य लाइसेंस और मंडी शुल्क चुकाये बिना किसी भी तरह का व्यापार नहीं करने दिया जायेगा। राजस्व की चोरी हर हाल में रोकी जायेगी।