रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल (कंछल गुट) ने अपनी स्थित मजबूत करने के उद्देश्य से संगठन में व्यापक बदलाव के साथ नयी ऊर्जा भरने के लिए जनपद के वरिष्ठ व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी को प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश संगठन मंत्री पद पर मनोनीत किया। वहीं जिला संगठन में एक जिला महामंत्री के स्थान पर विधान सभावार पांच महामंत्रियों की नियुक्ति हुई है, इससे जिले की प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में संगठन में मजबूती आयेगी।
सदर विधान सभा महामंत्री के रूप में सुरेश यादव, हरचन्दपुर विधान सभा महामंत्री मुन्ना पाण्डेय, बछरावां विधान सभा महामंत्री शौर्य मण्डल शुक्ला, ऊंचाहार विधान सभा महामंत्री अभिलाष कौशल तथा सलोन विधान सभा महामंत्री के रूप में दिनेश शंकर शुक्ल के साथ-साथ जिला युवा एवं नगर युवा कमेटी में भी व्यापक बदलाव किया गया। जिला युवा प्रभारी के रूप में विजय सोनकर, जिलाध्यक्ष युवा सत्यांशू दुबे, जिला महामंत्री युवा अनुज त्रिवेदी, जिला कोषाध्यक्ष युवा प्रिन्स श्रीवास्तव तथा नगर युवा प्रभारी के रूप में दिलीप सिंह, नगर युवा अध्यक्ष जितेन्द्र मौर्या, नगर युवा महामंत्री कुनाल सचदेवा, नगर युवा कोषाध्यक्ष प्रशान्त चौधरी मनोनीत हुए हैं। वहीं विधिक सलाहकार के पद पर हरिश्चन्द्र शर्मा एवं आनन्द शर्मा के नाम की घोषणा हुई। उपरोक्त घोषणा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने स्थानीय होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान करते हुए कहा कि नयी ऊर्जा के साथ मण्डल, राज्य व केन्द्र सरकार की व्यापारी विरोधी निरंकुश नीतियों के विरूद्ध सडक़ पर उतरकर संघर्ष करेगा। व्यापारियों के साथ सरकारी उत्पीडऩ एवं सौतेला व्यवहार की घटनाओं में बढ़ौत्तरी हो रही है, व्यापारियों को अनेक सरकारी विभागों के उत्पीडऩ से व्यापारी दु:खी हैं। व्यापारी वर्ग व्यापार बन्द करने को सोच रहा हैं। यदि सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों का रवैये में सुधार नहीं आया तो मण्डल व्यापारी हितों की रक्षा के लिए सडक़ों पर उतरने को मजबूर होगा। नवनियुक्त प्रदेश मंत्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि संगठन ने भरोसा जताते हुए जो जिम्मेदारी दी है। उसका पूरे अनुशासन के साथ निर्वहन करते हुए मण्डल को मजबूत बनाने व उसको आगे बढ़ाने में पूरी ऊर्जा लगाऊंगा। प्रेस वार्ता में मनोज गुप्ता, अतुल श्रीवास्तव, विवेक शुक्ला, अश्वनी श्रीवास्तव, मो. शाकिब, बन्नाराव अठवानी, बाबू भाई, सन्तोष चैनानी, सर्वेश नारायण सिंह, मधुर शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।