शक और शादी ने करवा दी प्रेमी से प्रेमिका की हत्या

726

रायबरेली

थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली थाना गरूबक्शगंज रायबरेली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26 फरवरी 2020 को हयी महिला की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हये 02 अभियक्तों को गिरफ्तार किया गया संक्षिप्त विवरण दिनांक 26 फरवरी 2020 को वादी राम कुमार यादव पुत्र शीतलदीन निवासी परे फतेह महावर मजरे सल्तानपुर सोड़ा थाना गुरबक्शेगा । रायबरेली द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मेरे साले की पुत्री सारिका देवी पुत्री विशभरनाथ निवासी भयाखेड़ा पाना मौरावा जनपद – उन्नाव बचपन से ही मेरे घर पर रहती थी लड़की की शादी हम लोगों ने मनोत्तोष यादव पर रामशंकर निवासी विजयी सिंह का पुरवा थाना । हरचंदपुर में तय किया था । दिनांक 25 फरवरी 2020 को समय 3 : 00 बजे दिन में सारिका अपनी सहेली को शादी का कार्ड देने हेतु रायबरेली गई थी जब शाम को वापस नहीं आई तो मेरे लड़के राकेश ने सारिका के मोबाइल पर संपर्क किया तो मारिका ने बताया कि आज मैं नहीं आउंगी आर अपना सहेली के यहां रात में रुक जाऊंगी । आज दिनांक 26 फरवरी 2020 को सबह 6 : 30 बजे गांव के लोग खेत की तरफ गए तो गांव के बाहरण्डन नाच सारिका की लाश मिली है ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सारिका की गला दबाकर हत्या कर दिया है । इस सूचना के आधार पर थानागुरबक्शगंज में मुकदमा अपराध संख्या 41 / 2020 धारा – 302 . 201 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । । उल्लिखित है कि मुकदमा उपरोक्त में संकलित किये गये ससंगत साक्ष्यों से पाया गया कि अभियुक्त मनतोष कुमार यादव उका बउआने करीब 04 वर्ष पहले मृतका को डाक्टर बनाने का लालच दिलाकर प्रेमजाल में फसाया और खुद सुरुआती दौर में पसाख करता था किन्तु बाद में तथाकथित अन्य महिला से नजदीकी हो जाने के कारण दरी बनाने लगा मतका तथा अभियुक्त के बीच सम्बध । सार्वजनिक हो जाने के कारण मृतका तथा परिवारीजन द्वारा दबाव बनाकर शादी तय की गयी थी अभियुक्त से मृतका के नासग में । एडमिशन कराने तथा स्कूटी खरीदने को लेकर शादी से पहले जिद पकड़ी धी । मतका के चरित्र पर संदेह तथा सार्च वहन न कर पाने व दूसरे प्रेम सम्बंध को लेकर शादी के रास्ते से हटाने के लिए साथी के साथ मिलकर हत्या की गयी थी । पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध । एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत थाना गुरबक्शगंज व पाना खीरों पलिस टीम द्वारा उपरोक्त प्रकरण से संबंधित विवेचना से प्रकारा में । आए वांछित अभियुक्तगण 1 – मनोतोष कुमार यादव उर्फ बउआ पुत्र रामशंकर यादव निवासी विजयी सिंह का पुरवा मजरे कतकहा थाना हरचंदपुर । रायबरेली 2 – रविंद्र कुमार उर्फ विवेक पुत्र रामप्रताप इटकुटी मजरे रुकनापुर थाना हरचंदपुर रायबरेली को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगणों की निशानदोही पर हत्या कारितकरने में प्रयोग की गयी नीद की गोली का रैपर तथा सल्फाश की डिब्बी व शव को छिपाने में प्रयोग में लायी गयी मोटरसाइकिल तथा मृतका का मोबाइल फोन बरामद किया गया । जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त 1 – मनोतोष कुमार यादव उर्फ बउआ पुत्र रामशंकर यादव निवासी विजयी सिंह का पुरवा मजरे कनकहा थाना हरचंदपुर रायबरेली । 2 – रविंद्र कुमार उर्फ विवेक पुत्र रामप्रताप इटकुटी मजरे रुकनापुर थाना हरचंदपुर रायबरेली । बरामदगी 1 – हत्या करने के बाद शव को छिपाने में शव कोमोटसाइकिल अपाचे बाहन संख्या – यपी – 33 बीए7992 2 – एक अदद मृतका का मोबाइल फोन 3 – हत्या कारित करने में प्रयोग में लायी गयी नीद की गोली रैपर 4 – हत्या कारित करने में प्रयोग में लायी गयी सल्फाश की डिब्बी गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम का विवरण 1 . प्रभारी निरीक्षक श्री कुंवर बहादुर सिंह थाना गुरबक्शगंज रायबरेली 2 – उप – निरीक्षक श्री श्रीराम पांडे थाना गुरबक्शगंज रायबरेली 3 – उप – निरीक्षक श्री राजेश कुमार यादव धाना खीरों रायबरेली + – उप – निरीक्षक श्री अमरेश त्रिपाठी मय सर्विलास टीम रायबरेली 5 . आरक्षी श्री रजनीश कुमार थाना गुरबक्शगंज रायबरेली 6 – आरक्षी श्री अरविंद प्रताप सिंह थाना गुरबक्शगंज रायबरेली 7 . रिक्रूट आरक्षी श्री विनय कुमार थाना खीरों रायबरेली 8 – श्री राम कुमार थाना खीरों रायबरेली थाना खीरों रायबरेली 9 . आरक्षी चालक श्री धर्मेंद्र कुमार शुक्ला बाना हरचंदपुर रायबरेली

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleडीएम ,एसपी के द्वारा जेल में डाले गए छापे से मचा हड़कंप
Next articleतेज तर्रार पुलिस अधीक्षक ने फिर खोला ब्लाइंड केस