शराबियों का आरामगाह बना सामुदायिक स्वास्थ केंद्र महराजगंज का ये कमरा

82

महराजगंज रायबरेली
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र महराजगंज के अधीक्षक डाo राधाकृष्णन की कोरोना में डयूटी लगने के बाद अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोल बाला साफ साफ देखने को मिल रहा। अधीक्षक क़े अस्पताल में मौजूद ना होने पर उनके कक्ष का इस्तेमाल शराबियों क़े आरामगाह क़े रुप में होता दिखाई पड़ रहा।
बताते चलें कि बुधवार क़ी देर रात अधीक्षक कक्ष में रात को शराब पीकर लेटे एक प्राईवेट व्यक्ति सोहनलाल का फोटो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा। वायरल फोटो में लेटे शराबी युवक क़े ठीक सामने अधीक्षक क़ी कुर्सी पर बैठा एक डाक्टर भी एसी का मजा लेता दिखाई पड़ रहा। मालूम हो क़ी इस शराबी युवक पर पूर्व में प्रसूता महिलाओ क़े परिजनो से इलाज क़े नाम पर धन उगाही क़ी शिकायते होती देखी गयी है बावजूद कड़ी कार्यवाही क़े यह युवक पूरा समय अस्पताल में देखा जाता रहा है। वायरल फोटो पर लोगो का कहना है जो अधीक्षक कार्यालय में शराब पीकर सोता हो, बिना किसी का कारखास हुए ऐसी हिमाकत संभव नही। वही लोगो का कहना है क़ी संक्रमण का समय चल रहा जब ऐसे शराबी अधीक्षक कार्यालय में सोते रहेगे तो कोरोना से कौन बचा रह सकेगा। फिलहाल नाम ना छापने क़ी शर्त पर अस्पताल कर्मचारियों ने बताया क़ी एक फार्मासिस्ट क़ी शह पर यह प्राइवेट युवक दिन रात अस्पताल में डटा रहता है और स्टाफ बन मरीजो को दवा एवं इलाज कराने क़े नाम पर धन उगाही करता है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleवेतन मांगने पर प्रधानाचार्य दे रहा शिक्षकों को धमकी
Next articleजिलाधिकारी की ये तैयारी जनपद में रचेगी इतिहास