डीह (रायबरेली)। सरकार जहाँ गाँवों के गरीबों को तरह-तरह की योजनाओं को चलाकर मदद देने का कार्य कर रही है। वही गाँव के कुछ शराबी प्रवृत्ति के गरीब इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। जिसका जीता जागता प्रमाण आपको ग्राम पंचायत डेला के पूरे बनई में देखने को मिलेगा। यहाँ के निवासी उभन पुत्र दर्शन को पांच वर्ष पहले रहने के लिए आवास बनवाया गया वर्ष 2018 में उन्हें ओडीएफ के तहत शौचालय बना लेकिन अपनी आदत से मजबूर उसने आवास व शौचालय गाँव के ही एक व्यक्ति को एक लाख 20 हजार में बेच दिया और परिवार लेकर गाँव के बाहर खेत में छप्पर डाल कर रह रहा है। जब उससे पूछा गया कि आवास व शौचालय क्यों बेंच दिया तो उसने कहा कि इस बार प्रधान से दूसरा आवास व शौचालय माँग लेंगे। इस बाबत जब ग्राम विकास अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला जानकारी में आया है। उसे शौचालय के सम्बन्ध में नोटिस जारी कर दस दिन का समय दिया, जिसमें कहा गया है कि अपने निवास पर शौचालय का निर्माण पूर्ण कराये नहीं शौचालय में दी गयी धनराशि की वसूली कार्यवायी जाएगी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट