शहर का होगा नए तरीक़े से सुंदरीकरण

236

रायबरेली-उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता द्वारा नगर के प्रमुख चौराहों के सुंदरीकरण करने की मांग पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा शहर के व्यस्ततम डिग्री कॉलेज चौराहे को नगर पालिका द्वारा एवं घंटाघर चौराहे को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा सुंदरीकरण कराने हेतु सौंप दिया गया। जिला प्रभारी संदीप जैन ने बताया कि घंटाघर चौराहे को जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार विशेषज्ञ इंजीनियर से डिजाइन करवा कर भव्य रूप दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि इसका स्वरूप इस तरह बनाया जाएगा जिससे कि यातायात में आसानी हो सके। इसी प्रकार डिग्री कॉलेज चौराहे के लिए जिलाधिकारी ने लंबाई कम करके आकर्षक लाइटों से सुसज्जित कराने के निर्देश दिए हैं ।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी बालमुकुंद मिश्रा, रायबरेली विकास प्राधिकरण के सचिव बीपी मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे ।जिलाधिकारी द्वारा घंटाघर चौराहे को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल को सौपे जाने के लिए जिलाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता, संरक्षक महेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुप्ता, महेश नारायण अग्रवाल, दुर्गेश वर्मा, दिग्विजय सिंह, रंजीत सिंह बग्गा, अतुल अवस्थी, प्रभाकर गुप्ता, पवन गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

Previous articleयूजर डिपो मॉडयूल यूडीएम को किया रॉल आउट
Next articleअर्से बाद लालगंज कोतवाली पहुंचे एडीजी प्रेमप्रकाश, तेवर व रसूख की चर्चा को फिर दे गया बल.