रायबरेली। पुलावामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के शहीद सैनिकों के परिजनों के लिए रायबरेली पुलिस जिले भर के पुलिस कर्मियों का एक दिन का वेतन देंगे। ये जानकारी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह नेे पत्रकरो देते हुये बताया कि इसके साथ ही शहीदों के परिजनों को हर संभव मदद की जायेगी। जब शहीदों के मदद के लिए देश के लोग खड़े होने लगे तो जिले का पुलिस महकमा भी उनकी मदद के लिए खड़ा हो गया है। शहीद के परिजनों को सभी पुलिसकर्मी स्वेच्छा से अपना एक दिन का वेतन देंगे। एसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सैनिकों की बदौलत ही देश के सीमाएं सुरक्षित हैं। सरहद पर खड़ा सैनिक अपने घर और परिवार को छोड़कर देश की रक्षा में डटा रहता है। आतंकवादियों ने जो कायराना हरकत की है सैनिक निश्चित ही उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के आज पूरा देश खड़ा है ऐसे में रायबरेली पुलिस भी मदद के महा यज्ञ में अपनी छोटी-सी आहुति डालना चाहती है। जिले में तैनात सभी पुलिस कर्मियों ने स्वेच्छा से अपना 1 दिन का वेतन शहीद सैनिकों के परिजनों को दान करने का निर्णय लिया है। एसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आज शहीद के परिजनों को मदद और सहायता की आवश्यकता है जिसमें देश के हर नागरिक को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए राष्ट्र का एक जिम्मेदार नागरिक होने का प्रमाण देना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया यह धनराशि अनुमानित 15 लाख रुपए होगी, जिसे सैनिक कल्याण राहत कोष में दिया जाएगा।
रिपोर्ट : अनुज मौर्य