शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई प्रथम दिन की बोर्ड परीक्षा

203

डलमऊ रायबरेली

डलमऊ तहसील क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार से सघन तलाशी के बीच हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं संचालित हुई परीक्षा के प्रथम दिन परीक्षार्थियों में उपस्थिति उपापोह की स्थिति बनी रही। परीक्षा केंद्रों पर सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया गया। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर इस बार स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है जो परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व से परीक्षा समाप्ति के बाद तक केंद्र पर उपस्थित रहकर निगरानी रखेंगे। इसके अतिरिक्त उप जिलाधिकारी डलमऊ , तहसीलदार डलमऊ व खंड विकास अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाकर परीक्षा केंद्रों में संचालित परीक्षाओं का जायजा लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

विकासखंड दीन शाह गौरा के समस्त 7 परीक्षा केंद्रों पर खंड विकास अधिकारी हरीश चंद्र गुप्ता के द्वारा निरीक्षण किया गया। श्री शीतला सहाय मौनी स्वामी इंटर कॉलेज गोविंदपुर माधव में कक्ष निरीक्षकों की भारी कमी पाई गई जैसे-तैसे परीक्षा संपन्न हुई बलकरन सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज, गौरा, शिव नारायण सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज दीन शाह गौरा ,धर्मापुर कैली, श्री बदलू जगन्नाथी मौर्य स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज चरूहार जियायक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रथम पाली में हाईस्कूल हिंदी एवं द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न हुई परीक्षा की सख्ती के चलते प्रथम दिन ही भारी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षकों के न पहुंचने से जैसे तैसे परीक्षा संपन्न हुई।

प्रथम दिन अनुपस्थित रहे इतने परीक्षार्थि

माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षा के प्रथम दिन ही सख्ती के चलते। भारी संख्या में परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी इस बार परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में व कंट्रोल रूम की निगरानी में हो रही है। दीन शाह गौरा के श्री बलकरन इंटर कॉलेज की प्रथम पाली में। 655 परीक्षार्थियों में 65 परीक्षार्थी व द्वितीय पाली में 349 परीक्षार्थियों में 15 परीक्षार्थी शिव नारायण इंटर कॉलेज में 405 पंजीकृत में 30 परीक्षार्थी हुआ धर्मपुर काली में 266 पंजीकृत में 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। श्री शीतला सहाय मौनी स्वामी इंटर कॉलेज गोविंदपुर माधव में 35 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गुरगुजपुर में 13 परीक्षार्थी श्री भागीरथी इंटर कॉलेज मुराईबाग में 80 परीक्षार्थी न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज में 43 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleनकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध : केशव नाथ गुप्ता
Next articleसाहब उधारी का पैसा माँगना क्या गुनाह है ,कुछ ऐसा कहा इस पीड़ित ने