डीह (रायबरेली)। आये दिन व्यापारियों के साथ हो रही लूटपाट की घटनाओं को देखते हुए थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने अपने क्षेत्र के व्यापारियों की सुरक्षा व क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए क्षेत्रीय व्यापारियों के साथ थाना परिसर में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे। उद्योग व्यापार मंडल (मुरारका गुट) के ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (बग्गा गुट) के ब्लॉक अध्यक्ष पवन अग्रहरि अपने-अपने ब्यापारियों के साथ बैठक में मौजूद रहे। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने ब्यापारियों की सुरक्षा की दृष्टि से कहा कि सभी छोटे बड़े व्यापारी अपनी दुकानों की सटर में सेंटर लॉकिंग जरूर लगवाए जिससे चोरी करने वाला सटर नहीं तोड़ पायेगा ज्वैलर्स के दुकानदार या बड़े कारोबार वाले व्यापारी अपनी दुकानों पर सी सी टी वी कैमरे अवश्य लगवाए जिससे खुफिया तंत्र मजबूत होगा। जिस पर उपस्थित ब्यापार मंडल अध्यक्षों ने थानाध्यक्ष से कहा कि सभी व्यापारियों के सहयोग से सुन्दरगंज चौराहे, कस्बे में राजीव गाँधी तिराहा, ब्लॉक मोड़, पीएचसी तिराहा व पीएचसी के पास सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायेंगे। जिस पर थानाध्यक्ष ने भी सहयोग करने को कहा। बैठक में ही क्षेत्राधिकारी राघुवेन्द्र चतुर्वेदी ने भी व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर हलका इंचार्ज श्यामचंद्र यादव, व्यापारियों में शिवसंकर बाजपेई, भारत क्लॉथ व दुल्हन ज्वैलर्स के मजहर अली अंसारी, सोनू अंसारी (सोनू ज्वैलर्स) बाबू समानी, रोहित अग्रहरि, राम बहादुर यादव, सतनाम मौर्य, मो. इमरान हलवाई, मो. अरमान, भानु सिंह, सुशील, रामलखन, प्रताप मौर्य, कैलास सैनी, रंगी लाल, मुलायम यादव, शिव मनोहर, रामदेव, बबलू, नन्द कुमार पाल, संतराम, राकेश मो. चाँद आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट