शाबाश सलोन पुलिस-निर्दोष महिला को शराब कांड में भेजा जेल,बड़ी बेटी की हालत नाजुक

661

सलोन रायबरेली-अवैध शराब प्रकरण में दस माह की बच्ची के साथ जेल गई महिला की बड़ी बेटी की हालत पांच दिनों से खराब है।बुधवार को हालत बिगड़ने पर बड़ी बेटी श्रेया(2)वर्ष को पीएचसी सलोन में भर्ती कराया गया है।जहां उसका उपचार चल रहा है।परिजनों ने बताया कि श्रेया अपनी माँ को याद कर रोती रहती है।कई दिनों से कुछ खाया भी नही।अगर कुछ खाती भी है तो हालत खराब होने लगती है।विदित हो कि सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा किठावा निवासी कमलेश यादव के घर पर छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग और सीओ सलोन ने पुलिस की मौजूदगी में बीस पेटी विंडीज की शराब पकड़ी थी।जिसमे मौके से कमलेश और उसके दो साथी फूलचंद, करिया फरार हो गए थे।पुलिस ने आरोपी व उसकी पत्नी शांति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।महिला के जेल जाने के बाद बड़ी बेटी श्रेया (2) वर्ष ने खाना पीना छोड़ दिया।जिससे दिन प्रतिदिन बेटी की हालत बिगड़ती गई।बुधवार को श्रेया के चाचा सुरेन्द्र यादव हालत बिगड़ने पर सीएचसी सलोन पहुँचे।यहां डॉक्टर आशीष नायक ने श्रेया का चेकप किया।डॉक्टर आशीष ने बताया कि बच्ची पिछले तीन चार दिन से ठीक से कुछ खाई पी नही हैं।जिससे उसकी हालत ठीक नही है।बच्ची को दवाएं लिखकर दी गयी है।जिससे हालत सामान्य हो जायेगी।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleतीन अलग-अलग स्थानों पर आगजनी से लाखों का नुकसान
Next articleजब पुल के ऊपर थी लावारिस साइकिल, बैग और बैग के अंदर मिला सुसाइड नोट