शार्ट-सर्किट से बैंक में लगी आग, लाखों का नुकसान

84
कालपनिक तसवीर

शिवगढ़ (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित यूकों बैंक शाखा शिवगढ़ में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से फर्नीचर, पंखा, एसी सहित लगभग पांच लाख का सामान जलकर राख हो गया। विदित हो कि विकास क्षेत्र के शिवगढ़ महेश पैलेस के पास स्थित यूको बैंक के शाखा प्रबंधक शरद प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की रात लगभग एक बजे बैंक के अंदर से धुआं निकलने लगा तो बाहर बैंक की रखवाली कर रहे सुरक्षा गार्ड ने तत्काल फोन पर जानकारी दी, जिस पर पावर हाउस फोन करके लाइट कटवाई गई। सुबह जब बैंक खोला गया तो बैंक में लगे पंखे फर्नीचर व एसी पूरी तरह से जलकर राख हो गए थे, लेकिन किसी प्रकार के कम्प्यूटर व वित्तीय विभागीय कागजात का नुकसान नहीं हुआ है, जिसकी शिकायत थाने में की गई है। शाखा प्रबंधक शरद प्रकाश के मुताबिक रविवार को आग लगने के कारण बैंक का फर्नीचर पंखा व ऐसी पूरी तरह जलकर राख हो गया जिसके कारण विगत तीन दिन तक बैंक में लेनदेन का कोई काम नहीं हो पाएगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमम्मी-पापा भूल न जाना, छह मई को मतदान बूथ पर जाना
Next articleएनपीएस स्कीम के विरोध में शिक्षिका