शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर सुधारें भविष्य: दल बहादुर

116
Raebareli News: Raebareli News: शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर सुधारें भविष्य: दल बहादुर

सलोन (रायबरेली)। प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं टिकाऊ शिक्षा देने के लिए तमाम सुविधाएं मुहैया करा रही है। इस ठंड से राहत दिलाने के लिए स्वेटर का वितरण सभी बच्चों को किया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम से संचालित प्राथमिक विद्यालय बगहा में शिक्षा उन्नयन गोष्ठी के तहत सभी बच्चों को स्वेटर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद क्षेत्रीय विधायक दलबहादुर कोरी एवं विशिष्ट अतिथि बीएसए पीएन सिंह द्वारा वितरित किया गया। साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष के निजी प्रयास से बच्चों को समसामयिक जानकारी और किताबों से लगाव तथा पढ़ने की ललक पैदा करने के उद्देश्य बाल पुस्तकालय का भी उद्घाटन अतिथियों द्वारा कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम सजीवन और एसएमसी अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी वीएन प्रजापति द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए विकास खंड में बेसिक शिक्षा की बेहतरी पर विचार व्यक्त किया गया।
मुख्य अतिथि दल बहादुर कोरी ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी तालीम दिला कर उनका भविष्य संवारे। बच्चे शिक्षित होंगे तभी आगे बढ़ सकेंगे। सरकार तमाम सुविधाएं देकर बच्चों को आगे बढने और पढने का अवसर मुहैया करा रही है। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम से प्रभावित होकर बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। बीएसए पीएन सिंह ने कहा कि अभिभावक निर्धारित वेशभूषा में नियमित अपने-अपने बच्चों को स्कूल भेजें और सभी शिक्षक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण टिकाऊ शिक्षा दें। उन्होंने विद्यालय में किए गए बाल पुस्तकालय को नवाचार बताते हुए बच्चों के विकास हेतु प्रधानाध्यापक आशुतोष द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। बीईओ सरेनी रमेश चंद चैधरी ने कहा कि अभिभावक जागरूक होकर अपने बच्चों को भविष्य संवारने के उद्ड्ढदेश्य प्रतिदिन विद्यालय भेजें। इस मौके पर साक्षी पाल, श्याम लाल मौर्य, नौशाद खान तथा अखिलेश सिंह संकुल प्रभारी राजेश पांडे, आनंद सिंह, साधना शर्मा, संगठन पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Previous articleनोएडा: देर रात मुठभेड़ में ‘ठक-ठक गिरोह’ के सरगना समेत चार कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
Next articleअमित बने नेशनल चैम्पियनशिप के रेफरी