शिक्षिका की सूझबूझ से चालबाजो के मंसूबे हुए ढ़ेर

149

जगतपुर(रायबरेली)। विकास क्षेत्र के इंटर कॉलेज में शिक्षिका प्रवक्ता नमिता सिंह की सूझबूझ सेे चालबाज के मंसूबे हुए फेल। बहुत ही चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है गौरतलब है कि शिक्षिका के मोबाइल नंबर पर कौन बनेगा करोड़पति के विजेता का पुरस्कार जीतने की सूचना मोबाइल नंबर 00191 9666 6609राणा प्रताप सिंह अपना नाम बताते हुए किसी व्यक्ति ने दी बातचीत के दौरान उसने कहा कि आप लकी ड्रा के विनर हैं 35 लाख की लॉटरी आपको लगी आप ₹18150 खाता नंबर एसबीआई सुल्तान अहमद 3538 762 584 2 पर भेज दीजिए इसके बाद आपको ₹3500000 आपके खाता नंबर पर भेज दिया जाएगा इतना सुनते ही उनका माथा ठनका और उन्होंने आए हुए मोबाइल नंबर को ट्रूकॉलर में डालकर देखा तो यह संयुक्त राज्य अमेरिका का नंबर दर्शा रहा था उसके बाद उन्होंने गूगल पर एसबीआई आईएफएससी कोड डालकर देखा तो यह बिहार के सिवान की किसी ब्रांच को दर्शा रहा था। उसके बाद चालबाज के किसी अधिनस्थ ने दूसरे नंबर से फोन किया जिसका मोबाइल नंबर 92308 39887 19 था उसने शिक्षिका से कहा कि आप जल्द से जल्द ₹18000 खाते में भेज दीजिए तो आपको रुपए 3500000 आपके खाते में डाल दिया जाए। शिक्षिका ने जब यह समझ लिया यह मुझे चालबाजी का शिकार बनाना चाहते हैं।तो तफरी लेते हुए उन्होनो कहा कि मेरे पास पैसे अभी तो नहीं है तब उसने कहा कि आप 9000 ही भेज दीजिए तो 1500000 ही तब तक आपके खाते में तुरंत ट्रांसफर कर दिए जाएंगे अगर ना हो तो किसी से उधार ले लीजिए शिक्षिका की सूझबूझ से बड़ा आर्थिक नुकसान टल गया यही नहीं दूसरा मामला निखिलेश पाल जगतपुर के व्हाट्सएप नंबर पर अंजान नंबर से मेसेज आया आप कौन बनेंगा करोड़पति में लकी ड्रा में जीते है। ये मैसेज मोबाइल नंबर 8658596252 से आया था।उसमें भी लकी ड्रा की बात का जिक्र किया गया था हालांकि दोनों लोगों ने अपनी सूझबूझ का प्रयोग किया और ठगी होने से बच गए।

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleडीएम-एसपी ने पुलिस हाकी प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ
Next articleजब अचानक कार के सामने आ गए यमराज ,कार के एयरबैग ने ड्राइवर सहित तीन कार सवार लोगो की बचाई जान