शिवगढ़ अटेवा की बैठक संपन्न

290

शिवगढ़ (रायबरेली)। क्षेत्र के ब्लाक संसाधन केंद्र शिवगढ़ में अटेवा के शिवगढ़ ब्लॉक संयोजक आशुतोष यादव के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई। ब्लॉक संयोजक आशुतोष यादव ने कहा कि जहां संघ है वहीं शक्ति है हमें अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए। अधिक से अधिक पेंशन विहीन साथियों को अटेवा से जोडऩा होगा। अधिक से अधिक लोगों को अटेवा की सदस्यता दिलाने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई। श्री यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों के साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है। जहां एक और सांसद और विधायकों की पेंशन में कई गुना वृद्धि कर दी गई है वहीं 2004 के बाद नई पेंशन नीति अपनाकर साथी कर्मचारियों को पेंशन विहीन कर दिया गया है। जिसे हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक एवं संयोजक सुरेंद्र वर्मा, महामंत्री बृजेश कृष्ण यादव, कोषाध्यक्ष अजय सिंह, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र अवस्थी, नीरज वर्मा, गीता विष्ट, लता शुक्ला, अनीता, मोहम्मद इकबाल, सरला वर्मा, अश्वनी, मनीष कुमार गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

Previous articleकार हादसे में मृतकों की संख्या हुई चार
Next articleपठन-पाठन को बनाएं और अधिक बेहतर: डीएम