शिवगढ़ (रायबरेली)। गणतंत्र दिवस की 70 वीं वर्षगांठ पर शिवगढ़ क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गूढ़ा में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अनीता, सहायक अध्यापिका गीता बिष्ट, मधुलिका अस्थाना, राहुल वर्मा, अनुदेशक नीतू देवी, दीपशिखा वर्मा, कुमारी रश्मि के मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्रा रागिनी,रीतू यादव, नंदिनी,आंचल, दीपक सुधांशु सहित छात्र-छात्राओं द्वारा पूरे गणवेश के साथ विद्यालय प्रांगण से प्रभात फेरी निकालकर समूचे गूढ़ा कस्बे में घुमायी गई।जिसके पश्चात प्रभात फेरी को पुनः विद्यालय प्रांगण में लाकर समाप्त करने के पश्चात ध्वजारोहण किया गया, इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए जय भारत माता के नारों से समूचा कस्बा गूंज उठा। तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट,परेड सलामी, भाषण देश भक्ति गायन एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। नौनिहालों की मनमोहक प्रस्तुति देकर अभिभावकों की खुशी का ठिकाना नही रहा। अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं की खूब सराहना की। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवानीगढ़, प्राथमिक विद्यालय कोइली खेड़ा, प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़, प्राथमिक विद्यालय मूर्ति माता रायपुर भवानीगढ़, प्राथमिक विद्यालय बैंती, प्राथमिक विद्यालय नेमुलापुर, प्राथमिक विद्यालय मनऊखेड़ा मजरे शिवली, प्राथमिक विद्यालय शिवली, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेड़ारु,पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुम्हरावां, पूर्व माध्यमिक विद्यालय दहिगावां, प्राथमिक विद्यालय बहुदा कला प्राथमिक विद्यालय गढ़ी सहित क्षेत्र के अधिकांश परिषदीय विद्यालयों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विजयी विश्व तिरंगा प्यारा गीत के साथ प्रभात फेरी निकालकर गांव एवं कस्बों में घुमाई गई। छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए जा रहे भारत माता एवं भारत माता के वीर अमर शहीदों के नारों से समूचा क्षेत्र गूंज उठा। देशभक्त से ओतप्रोत यह क्षण हर किसी को देश भक्ति के लिए प्रेरित कर रहा था। प्राथमिक विद्यालय कोइली खेड़ा में उपस्थित गूढ़ा प्रधान रामहेत रावत ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरला वर्मा एवं शिक्षकों कि अनुकरणीय सोंच ने समूचे चित्र को गौरवान्वित कर दिया है। जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका तपेश्वरी वर्मा, वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र कुमार वर्मा, भूपेश पटेल, अनुदेशक आनंद वर्धन सिंह, अंबरीश बौद्ध, हरिकेश सिंह, दिनेश सिंह, कुलदीप वर्मा ,जय विजय शंकर, राकेश सैनी, विजय मिश्रा, अश्वनी कुमार, अजय कुमार, नीरज वर्मा सहित शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालय में बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए पुरस्कार वितरण किया गया।