एटीएम कार्ड धारकों को करना पड़ रहा है भारी समस्याओं का सामना
शिवगढ़ (रायबरेली)। जिले के शिवगढ़ क्षेत्र में कहने को तो बैंक आॅफ बड़ौदा शाखा बेड़ारु, बैंक आॅफ बड़ौदा शाखा बैंती, यूको बैंक शाखा शिवगढ़, भारतीय स्टेट बैंक भवानीगढ़ शाखा शिवगढ़, यूको बैंक शाखा ओसाह सहित कुल पांच एटीएम लगे हैं। जो उपभोक्ताओं को मुंह चिढ़ाते हुए शो-पीस साबित हो रहे हैं। ज्ञात हो कि बैंक आॅफ बड़ौदा शाखा बेड़ारु को छोड़कर सभी एटीएम बूथ बैंक के साथ खुलते हैं और बैंक के साथ बंद हो जाते हैं। क्षेत्र के उपभोक्ताओं की माने तो नोटबंदी के बाद से एक तो एटीएम मशीनों में पैसा नहीं रहता। यदि पैसा रहता भी है तो यह सभी एटीएम बैंक के साथ खुलते हैं और बैंक के साथ ही बंद हो जाते हैं। जिसके चलते दूरदराज से पैसे निकालने के लिए आने वाले उपभोक्ताओं को मायूस होकर बैरंग लौटना पड़ता है। व्यापारिक केंद्र कहे जाने वाले भवानीगढ़ चैराहे के बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा शाखा बेड़ारु का एटीएम बूथ खुलता तो है किंतु पिछले छह माह से विद्युत कनेक्शन के अभाव में बैंक बंद हो जाने के साथ ठप हो जाता है। वहीं यूनियन बैंक शाखा ओसाह का एटीएम या तो खराब रहता है या उसका जनेटर खराब रहता है। जिसकी उपभोक्ताओं द्वारा दर्जनों बार शिकायत की जा चुकी है किंतु बैंक कर्मियों की लापरवाही के चलते नतीजा शून्य रहा। वहीं बात की जाए बैंक आॅफ बड़ौदा शाखा बैंती, भारतीय स्टेट बैंक शाखा शिवगढ़, यूनियन बैंक शाखा शिवगढ़ के एटीएम की तो ये बैंकों के साथ खुलते हैं और बैंकों के साथ ही बंद हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं की भारी भरकम रकम बैंकों में जमा होने के बावजूद अवकाश के दिनों में अथवा बैंक समय के पूर्व और पश्चात उपभाक्ताओं को या तो साहूकार से 10 प्रतिषत मासिक घर से ब्याज लेना पड़ता है। या कोई सामान गिरवी रखनी पड़ती है अथवा मिट्टी मोल गृहस्थी अनाज आदि सामान बेंचना पड़ता है। जबकि खाता खुलवाने के समय इन्हीं बैंकों के शाखा प्रबंधकों एवं कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं दिए जाने के साथ ही तरह-तरह के प्रलोभन दिए जाते हैं। क्षेत्र के जागरूक उपभोक्ताओं का कहना है कि यदि इसी तरह रहा तो वे बैंकों के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। इस बाबत जब बैंक आॅफ बड़ौदा शाखा बेड़ारु के शाखा प्रबंधक सत्यार्थ सिंह से बात की गई थी उन्होंने बताया कि विद्युत कनेक्शन के लिए पूरा प्रोसेस हो गया है। केबल आदि समान लाना शेष रह गया है। विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ के अवर अभियंता विजय कुमार से बात हुई है जल्द ही विद्युत कनेक्शन हो जाएगा।