शिवगढ़ (रायबरेली)। क्षेत्र के गूढ़ा कस्बे में स्थित रचना शैक्षिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान के बैनर तले अमित मेमोरियल सोसायटी द्वारा संचालित राज चंद्र्रा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर लखनऊ की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुय अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष अवधेश कुमार रावत व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व प्रधान देवतादीन पासवान द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शिविर में आए हुए 405 मरीजों की डॉ. पंकज अग्रवाल, डॉ. अहमद हसन, डॉ. रानी अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, सपना चावला, अवधेश, शैली सहित स्वास्थ्य टीम द्वारा नि:शुल्क सुगर जांच, बीपी जांच, इसीजी जांच एवं नेत्र परीक्षण किया गया एवं जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। वहीं शिविर में आए हुए मरीजों को डॉक्टर पंकज अग्रवाल व अमित मेमोरियल सोसायटी के प्रबंधक अभिषेक शर्मा द्वारा आयुष्मान भारत योजना से सबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस मौके पर उपस्थित रचना शैक्षिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान गूढ़ा के एसोसिएट राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का मुय उद्देश्य गरीब, बेसहारा एवं निराश्रितों को लाभान्वित करना है एवं आयुष्मान भारत योजना की कार्ड धारको को विस्तृत जानकारी देकर उनकी भ्रांतियों को दूर करना है। ताकि सभी कार्ड धारक सरकार की आयुष्मान भारत योजना का समुचित लाभ उठा सकें। इस मौके पर लक्ष्मनपुर मजरे असहन जगतपुर निवासी युवा समाजसेवी ओम प्रकाश पासवान, कमलेश कुमार रावत, रतीपाल रावत आदि मौजूद रहे।