शिवगढ़ (रायबरेली)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ द्वारा शिवगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपरी के पंचायत भवन भवनपुर में प्रधान अनुपमा तिवारी की अध्यक्षता में कैंप लगाकर दिव्यांगों एवं वृद्धों को स्टिक, वाकर, एवं बैसाखियां वितरित की गई। शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान अनुपम तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि नंदकिशोर तिवारी, शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ. एलपी सोनकर व फिजियोथैरेपिस्ट डा. अनुराग तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। स्टिक वाकर एवं बैसाखियां पाकर दिव्यांग एवं वृद्ध फूले नहीं समाए। सभी दिव्यांगों एवं वृद्धों ने ग्राम प्रधान एवं डॉक्टरों को खूब दुआएं दी। ग्राम प्रधान अनुपमा तिवारी एवं प्रधान प्रतिनिधि नंदकिशोर तिवारी ने शिविर के आयोजन के लिए सीएचसी डॉक्टर एलपी सोनकर एवं फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर अनुराग तिवारी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार सबका साथ ,सबका विकास के सिद्धांत पर सराहनीय कार्य कर रही है। पहली बार इतने वृहद स्तर पर पिछले कई दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं गांवों में शिविरों का आयोजन करके दिव्यांग एवं वृद्धों को उपकरण वितरित करने का कार्य किया जा रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है इस अवसर पर राजकुमार शुक्ला, राम प्रकाश अवस्थी, काशीदीन यादव, रमेंद्र प्रसाद शुक्ल, रोजगार सेवक अशोक कुमार सहित लोग मौजूद रहे।