शिव समाज सेवा उत्थान समिति ने धूमधाम से मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

68

रायबरेली-शिव समाज सेवा उत्थान समिति ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को विश्व स्तर पर महिलाओं के सम्मान को प्रदर्शित करता है । श्रीकंठ नगर बूढनपुर में शिव समाज सेवा उत्थान समिति के अध्यक्ष आशीष शुक्ल ने अपनी मां सुन्दरी देवी के चरण पखाकर अंग वस्त्र साडी भेट कर कार्यक्रम प्रारंभ कर ग्राम में घर घर जा कर वयोवृद्ध जिनकी आयु लगभग 95 वर्ष कमला देवी महराना सुखदेई तारादेवी सहित दो दर्जन महिलाओं को अंग वस्त्र भेंट किया। आशीष ने महिलाओं के परिजनों से कहा कि वे प्रतिदिन अपने माता पिता के पैर छुकर आशिर्वाद ले जिससे सभी मनोरथ पूर्ण होंगे। खण्ड प्रेरक शरद चन्द्र तिवारी ने परिजनों से आग्रह किया कि आप जब अपने माता पिता का सम्मान करेंगे तभी आप के बच्चे आप को सम्मान देंगे आज आधुनिकता के परिवेश में हमारे बच्चे कुसंगत के कारण अपने से बडो को सम्मान नही देते यदि हम अपने बच्चों को घर मे ही संस्कार दे तो समाज में महिलाओं को अनादर का दंश नही झेलना पड़ेगा। इस दौरान साथ में कमलेश तिवारी राकेश जायसवाल राहुल जायसवाल ममता शुक्ला करूणा शंकर मिश्र आरती देवी प्रीती विश्वकर्मा सपना विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleविचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Next articleप्रधान प्रतिनिधि ने पेश की मानवता की मिशाल