शेखनगाँव चौराहे पर जल रहा अलाव

29

तिलोई,अमेठी-इन दिनो शीत लहर और लगन का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।सुबह और शाम के समय लोगो को शीत लहर व गलन झेलनी पड़ रही है।जहाँ एक तरह सरकार ने प्रत्येक जनपद को लाखो रुपए अलाव जलने के लिए दिया है।उसके बाद भी क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर अलाव नही जलवाया गया है।ऐसे मे तहसील क्षेत्र के भाजपा नेता मोहम्मद मोबीन आगे आए। और उन्होने प्रत्येक दिन अलाव जलाने की व्यवस्था खुद की। जानकारी के अनुसार शेखनगाँव निवासी भाजपा नेता मोहम्मद मोबीन ने इंडोगल्फ व भेल के कर्मियों और राहगीरों को जाड़े से ठिठुरता देख उन्होने तुरंत लकड़ी की व्यवस्था की और अलाव जलाया। साथ ही कहा की जब तक सर्दी का मौसम है तब का ऐसे ही अलाव जलवाया जाएगा।इस अलाव से राहगीरो को कुछ राहत जरूर मिलती है।राहगीर भी अलाव ताप कर राहत महसूस किया है।

मोजीम खान रिपोर्ट

Previous articleअखिर इतने गौ बंश के शव कहां से मानधाता रजवहा मे आ रहे हैं
Next articleआखिर कौन सा जानवर लोगो को काटकर कर रहा है घायल,ग्रामीणों में दहशत