शैक्षिक संगोष्ठी वह यूनिफॉर्म वितरण समारोह का हुआ आयोजन

39

महराजगंज (रायबरेली)। प्राथमिक विद्यालय कोटवा मोहम्मदाबाद में शैक्षिक संगोष्ठी वह यूनिफॉर्म वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राम नरेश रावत ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के आयोजक प्रधानाध्यापक रणविजय सिंह ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद अवस्थी ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में बेसिक शिक्षक पूर्ण मनोयोग से शैक्षिक वातावरण के सृजन हेतु परिश्रम कर रहे हैं परंतु निजी संस्थाओं के अधिकाधिक दखल से शिक्षकों के प्रति अविश्वास की भावना पैदा हो रही है। मुख्य अतिथि विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि भारतीय संस्कृति को पूरे विश्व के सामने मिसाल के तौर पर पेश करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय भाषा को महत्व देना आवश्यक है। इसीलिए उत्तरप्रदेश सरकार ने परिषदीय विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम के मॉडल स्कूलों के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। मैकाले की शिक्षा नीति ने भारत देश में क्लर्क बनाने का काम किया था जबकि अब हमारा उद्देश्य सुयोग्य नागरिक तैयार करना है। इस अवसर पर उपस्थित ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, शरद सिंह जन्मेजय सिंह,सतांव के खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि राम कनौजिया व महराजगंज के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, मंत्री प्रदीप चौरसिया ,एबीआरसी दिनेश शुक्ला, मीडिया प्रभारी इरशाद सिद्दीकी, उपाध्यक्ष मोहित वर्मा, डा० अमरपाल, एनपीआरसी दया शंकर अवस्थी तथा शशीकांत, दिलीप सिंह, अजय पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleदुर्दशा पर आंसू बहा रहा प्राथमिक विद्यालय गंगागंज
Next articleएसपी से मिले प्रदीप सिंघल, भिखारीपुर घटना के बारे मे किया जानकारी