श्याम सुंदर इंटर कॉलेज को मिली इंटर वैज्ञानिक वर्ग की मान्यता

42

ऊंचाहार,रायबरेली । विकास खंड रोंहनिया के छतौना मरियानी में स्थित श्याम सुंदर विद्यापीठ इंटर कॉलेज को शासन द्वारा इंटरमीडिएट वैज्ञानिक वर्ग की मान्यता प्रदान की गई है । माध्यमिक शिक्षा परिषद,उत्तर प्रदेश के 20 मार्च 2020 को हुई मान्यता समिति की बैठक के क्रम में सभापति की संस्तुति के उपरांत क्षेत्रीय सचिव ने मान्यता पत्र निर्गत कर दिया है । इसी क्रम में श्याम सुंदर इंटर कॉलेज छतौना मरियानी को इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की मान्यता प्रदान की गई है । ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इस विद्यालय को मान्यता मिलने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है । वहीं अभिभावकों ने यह कहते हुए विद्यालय की मान्यता का स्वागत किया है कि अब छात्र-छात्राओं को विज्ञान वर्ग की पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा एवं बच्चों के भविष्य निर्माण में काफी सहयोग मिलेगा । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सर्वेश सिंह चौहान,प्रधानाचार्य गिरधारी लाल भार्गव,सुशील कुमार,राजेश कुमार,अजय कुमार,शिव प्रताप यादव,विद्यासागर शुक्ल एवं क्षेत्र के अभिभावकों ने विद्यालय को मान्यता मिलने पर खुशी जाहिर की है ।अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleप्रेम प्रसंग में आई खटास तो प्रेमी को बना दिया प्रेमिका ने बलात्कारी
Next articleऔऱ जब देखते ही देखते गंगा नदी में समा गया युवक,मौत