डलमऊ (रायबरेली)। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। सर्द मौसम के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ घाटों पर न के बराबर दिखाई दी। मंगलवार को सर्द मौसम होने के बावजूद दूर-दराज से आये हुये श्रद्धालुओं ने सडक़ घाट, संकट मोचन घाट, वीआईपी घाट, रानी शिवाला घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के गगन भेदी जयकारों के साथ स्नान किया। घाटो के किनारे बने प्राचीन देवी देवताओं की मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर अपने अपने तीर्थ पुरोहितों को दान देकर समृद्ध जीवन जीने का आशीर्वाद लिया। समाजसेवी जेपी सिंह ने श्रद्धालुओं के लिये खिचड़ी भोज का आयोजन किया। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि समाज में रहकर ऐसे ही काम करने चाहिए। समाजसेवा करने से हमें अपार खुशी मिलती है। इस मौके पर विनोद निषाद, मादवेंद्र मिश्र, पुकुन पंडा, बचानी निषाद, गौरी शंकर, रोहित शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं चंदन सिंह ने भी खिजड़ी भोज का आयोजन किया।