ऊंचाहार रायबरेली
बृहस्पतिवार को ऊंचाहार बिजली घर के सामने व्यापार मंडल ऊंचाहार के अथक प्रयास से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रम योगी मानधन योजना व छोटे व्यापारियों के लिए नेशनल पेंशन स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया यह कैंप अपराहन 11:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक लगाया गया जिसमें 75 से ज्यादा लोगों ने योजना का लाभ लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया
कार्यक्रम में बहुत सारे लोग ऐसे भी आए थे जिनकी उम्र 40 वर्ष से ऊपर थी वह लोग बैरंग लौट गए श्रम प्रवर्तन अधिकारी राकेश पाल ने बताया कि जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच की है उन्हीं लोगों का रजिस्ट्रेशन होगा जिसमें 60 वर्ष की उम्र पूरी होने पर न्यूनतम ₹3000 प्रतिमाह पेंशन निर्धारित है साथ ही लाभार्थी की मृत्यु की दशा में नामनी को वर्तमान पेंशन की आधी पेंशन निर्धारित है व लाभार्थी की आयु के अनुसार न्यूनतम ₹55 प्रतिमान हुआ अधिकतम ₹200 प्रति माह पंजीयन शुल्क का प्रथम बार नगद भुगतान देना होगा कैंप में व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य अपने पूरे व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ शाम 4:30 बजे तक डटे है और लोगों को ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया इस कैंप में प्रमुख रूप से राकेश पाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी रायबरेली, ऊँचाहार व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य, विवेक कुमार मौर्य, आसिफ ,मंजेश ,संतोष ,नरेंद्र मिश्रा (श्रम विभाग) व्यापार मंडल महामंत्री राजू सोनी, कोषा अध्यक्ष एजाज़ अहमद ,मीडिया प्रभारी शिवकुमार ,असलम सहित व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट