श्रीमद् भागवत कथा सुन मन्त्रमुग्ध हो गए भक्त

78

महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के अशरफाबाद गांव के सूर्यभान सिंह के यहां आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में क्षेत्र के बहुत सारे लोग आकर के कथा को सुनते हैं और अपने आपको पुण्य का भागीदार बनाते हैं कथावाचक परम श्रद्धेय श्री स्वामी रामानंद जी द्वारा राधा कृष्ण एवं गोपियों के रस के प्रसंग की कथा का वर्णन किया गया एवं कंस वध द्वारकापुरी निर्माण वाह श्री कृष्ण जी श्री रुक्मणी जी के विवाह की कथा सुनाई गई श्री स्वामी रामानंद जी भगवत कथा कह कर के लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं आज दिनांक 20 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे कथा का समापन होगा 19 अक्टूबर की कथा में परम पूज्य महामंडलेश्वर श्री देवेंद्र आनंद गिरि द्वारा सत्संग कहा गया भक्तों ने उनके सत्संग का आनंद उठाया और अपने आप को पुण्य का भागीदार बनाया इस अवसर पर सूर्यभान सिंह अखिलेश सिंह रमेश सिंह सत्य नारायण साहू पुत्तन साहू उदय भान ,विजय पाल निर्मल राजेंद्र सिंह ,सतीश सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजब सगा भाई ही अपने भाई का बन गया दुश्मन
Next articleराइजिंग चाइल्ड में गरबा एवं डाँडिया नाईट के साथ रैंप पर युवतियों ने बिखेरा जलवा