प्रयागराज-किसी का दर्द जो मिल सके तो ले उधार किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार गीत भले ही फिल्मी हो पर निहित भाव बहुत हृदयस्पर्शी इसी भावना को आत्मसात करते हुए विश्वनाथगंज विधानसभा सांसद प्रतिनिधि एवं भाजयुमो जिलामहामंत्री श्री लोकेश गुप्ता जी ने तीर्थराज प्रयाग में स्थित संगम तट पर पूष माह की मासपेशियों को कपा देने वाले ठण्ड में गर्म वस्त्र दान कर यथासम्भव ज़रूरतमंद दरिद्र नारायण की सेवा में योगदान किया। सांसद प्रतिनिधि एवं भाजयुमो जिलामहामंत्री लोकेश गुप्ता जी ने प्रेसनोट के ज़रिए जानकारी देते हुए कहा कि सेवा है यज्ञ कुण्ड समिधा सम हम जले संघगीत सदैव मेरे लिए प्रेरक पंक्ति रही है उसी भावना से जब भी अवसर प्राप्त होता है मैं स्वयं व इष्टमित्रों के साथ जनसेवा कार्य में अवश्य सहभागिता करने का सौभाग्य प्राप्त करता हूँ। राष्ट्रहित में अपने जीवन का एक अंश समर्पित करने का मेरा संकल्प सफल हो इसके लिए सदैव तत्पर रहते हुए प्रयासरत रहता हूँ ।
जानकारी देने के क्रम में श्री लोकेश जी ने बताया कि वर्तमान प्रतापगढ़ सांसद श्री संगमलाल जी व उनके अनुज श्री दिनेश गुप्ता जी क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा में जिस संकल्पनिष्ठ भाव से समर्पित होकर आदर्श स्थापित कर रहे हैं वह मेरे लिए अनुकरणीय है और जनसेवक के रूप में माननीय सांसद जी के विकास व सेवा कार्यों से भाजपा के अंत्योदय लक्ष्य को सफल बनाने के गिलहरी प्रयास में निरन्तर गतिशील रहूंगा । संगम तट पर गर्म वस्त्र वितरण अवसर पर भाजयुमो जिलामहामंत्री व सांसद प्रतिनिधि श्री लोकेश गुप्ता जी के साथ मनोज मौर्य, दिलीप श्रीवास,धर्मेंद्र प्रजाति आदि ने पुण्य कार्य मे सहयोग किया।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट