संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत गोष्ठी आयोजित

366

सलोन (रायबरेली)। विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीदगढ़ में बच्चों के साथ साथ अभिभावकों को भी अपने आसपास घर की साफ सफाई रखने के उद्देश्य से गोष्ठी का आयोजन किया गया।
सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाए गए विशेष अभियान विशेष संचारी रोग नियंत्रण में दो जुलाई से 31 जुलाई 2018 तक संचारी रोगों को नियंत्रण करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जनपद को स्वच्छ एवं स्वस्थ तथा निरोगी बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा जनपद के सभी विद्यालयों में विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत जन जागरूकता लाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह एवं सीएमओ डॉ डीके सिंह, डीएमओ ऋतु श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय फरीदगढ़ एवं पंचायत भवन बघौला में ग्राम प्रधान हरिमोहन की अध्यक्षता में अभिभावकों के साथ प्रधानाध्यापक एसएस पांडेय द्वारा जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। अभिभावकों को संकल्प दिलाया गया कि हम इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए अपने आसपास पानी इकट्ठा नहीं होने दें। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष रामचंद्र ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी पूरी तरह से जागरूक होते हैं और गंभीर बीमारी से निपटने की जानकारी प्राप्त होती है। इस अवसर पर सदस्य रमेश कुमार, किरण, कलावती, मिथिलेश, नीलम, महादेव, रामकेवल, अनवर लाल सहित अभिभावक उपस्थित रहे।

Previous articleडम्फर की टक्कर से युवक की मौत
Next articleट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दर्जन भर मजदूर घायल