महराजगंज रायबरेली।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मऊ में संचारी रोग नियंत्रण व कोरोना जनजागरण अभियान के तहत मऊ गर्वी गांव में दिनेश मिश्रा ने फीता काट कर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुवात की व उसके बाद श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा की संचारी रोग नियंत्रण व कोरोना वायरस जन जागरण अभियान की शुरुआत मऊ गर्वी हो गई है। जिससे इस समय देश में कोरोना वायरस नामक फैली इस महामारी से कैसे निपटना है लोगो इस बारे प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके।महराजगज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से आये हुए रामनारायन सिंह व एनम सुमन,अरुणिमा मिश्रा(आशा)विमला त्रिपाठी ने लोगो को कोरोना वॉयरस से बचने के उपाय में बताया कि सर्वप्रथम आप लोग अपने हाथों को दिन में कई बार साबुन से धोएं और बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग जरूर करें और ऐसे मरीज जो जुखाम बुखार से ग्रसित हो उनसे उचित दूरी बनाए रखें और सफाई का विशेष ध्यान रखें जिससे कि पूरे देश में फैली कोरोना वॉयरस नामक महामारी से बचा जा सके।इस मौके पर जीतू पंडित,शैलेन्द्र सैनी,रिशु पाण्डेय,नीलेश मिश्रा, आदित्य द्विवेदी,नीरज द्विवेदी व गांव की महिलाये उपस्थित रही।
अशोक यादव रिपोर्ट