हरचंदपुर रायबरेली- हरचंदपुर थाना क्षेत्र के चकसुंडा गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब ग्रामीणों ने एक संदिग्ध परिस्थितियों में शव को गांव के बाहर देखा जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी ,सूचना पर घटनास्थल पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बेचेलाल पुत्र स्वर्गीय रामआसरे उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम चकसुंडा थाना हरचंदपुर जिनका शव गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही तत्काल प्रभारी निरीक्षक हरचंदपुर द्वारा मय पुलिस टीम के साथ व क्षेत्राधिकारी महाराजगंज, फॉरेंसिक टीम रायबरेली द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है,मृत्यु का सही कारण जानने के लिए शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है । पूछताछ में यह बात प्रथम द्रष्टया सामने आई है कि गांव के कुछ व्यक्तियों के साथ इनकी पार्टी हुई थी जिसके बाद रात में बेचेलाल रात मे घर नही लौटा ,जिसके बाद घर के लोगो ने काफी खोजबीन करी लेकिन कहि उनका पता नही चला ,जिनके साथ रात में युवक ने पार्टी करी थी उन्हीं संदिग्ध व्यक्तियों से पुलिस द्वारा पूछताछ एवं जांच व अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करवा दिया गया। वही घटना के अनावरण हेतु तीन टीमें गठित करी की गई जो जाँच करेगी कि आखिर युवक की प्राकृतिक मौत है या हत्या ये आने वाली जांच में सामने निकल कर आएगा।
अनुज मौर्य रिपोर्ट