संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी गेंहू की फसल जलकर हुई खाक

137

पीड़ित ने गांव के ही दो लोगो पर गेहूं फूंकने का आरोप लगाया

नसीराबाद (रायबरेली)। नसीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव पूरे भावा में गेंहू के खेत में आग लगने से पांच बीघा गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी पीड़ित ने पुलिस को दी गयी तहरीर में गांव के ही दो लोगो पर गेहूं फूंकने का आरोप लगाया है।

शुक्रवार की दोपहर लगभग 1 बजे नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे भावा मजरे डीघा में आग लगने से पांच बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी! ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की पर जब तक आग पर काबू पाते तब तक सब जलकर राख हो चुका था।किसान त्रिभुवन मिश्रा ,सुरेन्द्र बहादुर सिंह, दिनेश सिंह, नरेन्द्र सिंह व अवधेश सिंह का पांच बीघा गेंहू जलकर राख हो गया।वही पीड़ित अवधेश बहादुर व त्रिभुवन के मुताबिक गांव के ही सूरज व राजेश कुमार ने गेंहू के खेत में आग लगा दिया,जिसके चलते देखते ही देखते गेंहू की फसल जलकर राख हो गया।किसानो की सूचना पर पहुचे हल्का लेखपाल पुरुषोत्तम ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेजी ।उधर पुलिस पीड़ितों से मिली तहरीर पर जॉच कर रही है,थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव का कहना है कि जॉच उपरॉत कार्यवाही होगी।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleमाता मिढुरिन देवी के मंदिर में हुआ भव्य रात्रि जागरण
Next articleशॉर्ट सर्किट से लगी आग की चपेट में आई मासूम बच्ची की जलकर दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर