नसीराबाद (रायबरेली)। सफ़ाई कर्मी तेज बहादुर पुत्र राम अभिलाख गौतम उम्र 27 वर्ष निवासी दीनापुर रहीम गंज ग्राम सभा कमालपुर बडैला में सफाई कर्मी के पद पर तैनात है वह रोज़ाना कि तरह बुद्धवार को भी सुबह 7 बजे अपनी बाइक से ड्यूटी करने जा रहा था रास्ते में रामलीला मैदान बिरनांवा मार्ग के किनारे नाले में भरे 3 फुट पानी में उसकी लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पायी गयी युवक की लाश सड़क के किनारे पानी में पाये जाने से वहॉ हड़कम्प मच गया राहगीरों ने घटना की सूचना 100 डायल पुलिस व नसीराबाद थाना पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस तहकीकात हेतु मौके पर पहुँची और लाश को पीएम हेतु कब्ज़े में ले लिया।
नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दीनापुर मजरे रहीमगंज निवासी 27 वर्षीय तेज बहादुर पुत्र राम अभिलाक वर्ष 2008 से क्षेत्र के कमालपुर बड़ैला ग्राम सभा में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था बुद्धवार कि सुबह भी वह अपनी बाइक संख्या यूपी 33 एन 1503टीवूएस इस्पिलेंडर से डयूटी के लिये घर से निकला था लेकिन उसकी लाश संदिग्ध परिस्थितियों में बिन्नावा रोड राम लीला मैदान के पास सुनसान इलाके में सड़क के किनारे जलभराव के पानी में पायी गयी उसके शरीर पर चोट के एक भी निशान नहीं थे जबकि की लाश के चंद क़दम के फासिले पर उसकी बाइक भी पड़ी थी। रास्ते में लाश पाये जाने पर वहॉ हड़कम्प मच गया और देखते ही देखते काफी भीड़ एकत्र हो गयी तभी किसी ने घटना की सूचना नसीराबाद पुलिस व 100 डायल पुलिस को दे दी सूचना पाकर पुलिस मौक़े पर पहुँची और घटना की तहकीकात कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रायबरेली भेज दिया मृतक की मॉ कलावती का देहान्त हो चुका है उसकी तीन संतान पल्लवी प्राची व प्रभात हैं अचानक बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाने से मृतक तेज बहादुर की पत्नी शीला का रो रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी धीरेन्द्र कुमार यादव का कहना है कि पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है पीएम रिपोर्ट आने पर पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट