संदिग्ध परिस्थितियों में कुँए में मिला युवक का शव

29

महराजगंज रायबरेली-महाराजगंज, कोतवाली क्षेत्र के खैरा गांव स्थित एक भट्टे के पास स्थित कुएं में ग्रामीणों ने युवक का शव देखा। कुएं में शव पड़े होने की सूचना आ ग  की तरह पूरे गांव में फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा होने लगा। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुएं से शव को बाहर निकाला । शव का सिर अलग पाया गया। शव की पहचान उसके पास से मिली पर्श में रखे ड्राइविंग लाइसेंस से हुई ।मृतक पहाड़पुर  निवासी लवलेश(22) पुत्र रामबहादुर  है। लवलेश के शव मिलने की सूचना उनके   परिजनों को सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों व ग्रामीणों ने युवक की हत्या कर कुएं में फेंकने की आशंका जाहिर की है।
मृतक के पिता राम बहादुर  ने पुलिस को बताया कि वह होली के दिन 10 मार्च को होली खेलने के बाद लगभग 12:00 बजे अपने घर से निकला था। तब से लापता है उसके लापता होने की सूचना उसने पुलिस को दी थी पुलिस ने 11 मार्च को गुमशुदगी की सूचना भी दर्ज की थी। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या कर कुएं में फेंकने की शंका जाहिर की है । घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और कोतवाली पुलिस को जल्द ही घटना की जांच करने के निर्देश दिए।फिलहाल मामले की जांच में कोतवाली पुलिस जुट गई है कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की हकीकत तक पहुंचना आसान होगा।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleआखिर कौन है शहजाद उर्फ़ मुन्नू जिसके डर से चार लोगों का परिवार अपना घर छोड़ किया पलायन
Next articleजन जागरूकता अभियान क़े तहत कोरोना वायरस क़े संक्रमण से बचाव स्वरूप कस्बे क़े व्यापारियो से उपजिलाधिकारी ने की वार्ता