संपूर्ण समाधान दिवस जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ

57

मोहनलालगंज (लखनऊ)। मोहनलालगंज तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी ,तालाब की भूमि पर जबरन कब्जा करने वालो पर सख्त कार्यवाही कर भूमि खाली कराने के आदेश एस डी एम को दिए ग्रामीणों ने तहसील दिवस में पहुच अपनी समस्याओ की लिखित शिकयायत कर न्याय की गुहार लगाई । जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट के किसानों ने कासिम पुर बिरूहा में चल रही लखनऊ ग्रीन व विंग कॉन्ट्रेक्शन कंपनी द्वारा किसानों को बेवजह परेशान करने व किसानों की जमीन पर अवैध कब्जेदारी की लिखित शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह , अरविन्द सिंह उर्फ मुख्तार योगेंद्र सिंह आदि ने की , मदारपुर के ग्रामीणों ने कुछ लोगो द्वारा सरकारी नालियो को बंद करने व सरकारी नलो पर अवैध कब्जेदारी की शिकायत की , ग्राम सभा बहरौली के मजरे सिंघई का पुरवा के ग्रामीणों ने खबास खेड़ा में बने पशुआश्रय केंद्र में आवारा जानवरो की वजह से फसल चौपट होने की शिकायत दर्ज कराई ,सुंदर कश्यप ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरे नाम से मत्स्य पालन का पट्टा था जिसे जबरन पाट कर प्लाटिंग कर दी गई है जिलाधिकारी ने तत्काल अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। प्रमोद कुमार सिंह पुत्र स्व० प्रताप सिंह निवासी इंद्रजीत खेड़ा ने उनके घर के सामने खड़े खेत मे जामुन के पेड़ को गांव के ही कुछ दबंग काट रहे थे तो उनकी पत्नी ने विरोध किया तो जामुन का पेड़ काट रहे दबंगो ने उनके साथ मारपीट की व उनके घर मे उत्पात मचाया व लूटपाट करने की कोशिश की जिसकी शिकायत व लिखित प्रार्थना पत्र देकर कोतवाली मोहन लाल गंज में न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन उसमें अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नही हुई , इसी प्रकार की ढेरो शिकायते समाधान दिवस में ग्रामीणों ने की , वही सम्पन्न हुए तहसील समाधान दिवस में कुल 204 शिकायते आयी जिनमे मौके पर मात्र दो शिकायतों का ही निस्तारण हो सका , और शेष आयी शिकायतों को कार्यवाही हेतु सम्बंधित विभागों को भेजा गया । और जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को जनता से दी गयी शिकायतों को समय से निस्तारण करने की सख्त हिदायत दी गयी । जिलाधिकारी द्वारा दी गयी अधिकारियों को सख्त हिदायत से ग्रामीण जनता में एक बार फिर शिकायतों के जल्द समाधान होने की आस जगी है ।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleसड़क हादसे में महिला सहित दो घायल
Next articleसड़क दुर्घटना में पिता पुत्र की मृत्यु