संपूर्ण समाधान दिवस में लगा अवैध कब्जों की शिकायतों का अंबार

145

रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में ऊंचाहार तहसील में संर्पूण समाधान दिवस पर कहा कि आमजन की समस्याओं को अनदेखी न करें। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ सुने और समय से निस्तारण करें। संपूर्ण तहसील समाधान दिवस, थाना दिवस आदि प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में एक है। जिसे अधिकारी संवेदनशीलता व गंभीरता से लेकर समस्याओं का निराकरण समयबद्ध गुणवत्तायुक्त तरीके से करें।
डीएम ने ऊंचाहार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर आमजन की समस्याओं व फरियादियों को सुना। डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिए। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम खरौली के एक फरियादी ने फरियाद की कि घर के पास के लोगों ने पानी निकासी को बन्द कर दिया है। ग्राम डिडौली सलोन के फरियादी ने कहाकि भूमिधरी जमीन पर जबरन कब्जा करके की शिकायत की जिस पर डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिये कि नियामानुसार कार्यवाही करें। अधिकतर शिकायते अवैध कब्जे की शिकायतें थी। निस्तारण के समय शिकायतकर्ता को सूचित किया जाये और उसकी उपस्थिति में शिकायत का समाधान करायें और निस्तारण की एक प्रति शिकायतकर्ता को उपलब्ध करायें। इस मौके पर एसपी सुनील कुमार सिंह, सीडीओ राकेश कुमार, सीएमओ डा. डीके सिंह, एसडीएम, तहसीलदार, आशीष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Previous articleएसपी सुनील कुमार सिंह की इच्छाशक्ति ने रायबरेली पुलिस को यूपी में बनाया नंबर वन
Next articleस्कूटी रैली से यातायात के प्रति किया जागरूक