संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ

53

महराजगंज रायबरेली
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं कप्तान श्लोक कुमार क़ी अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। लाकड़ाउन क़े बाद डीएम क़ी मौजूदगी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों क़ी भीड़ देखी गयी। आयोजित दिवस में सभासद महराजगंज फिरोज अहमद,अंकुर गुप्ता एवं कौसर कुरैशी ने डीएम से प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय किस्त ना मिलने क़ी शिकायत क़ी। कस्बा निवासित क़े क़े जायसवाल ने कृषि रक्षा ईकाई क़ी जमीन पर अवैध क़ब्जा हटवाने क़ी गुहार लगाई। जिस पर डीएम ने कृषि विभाग क़े कर्मियों पर नाराजगी जाहिर क़ी। व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल ने तहसील गेट क़े बाहर वाहनो क़े खड़े होने से लगने वाले जाम क़ी शिकायत क़ी। इस दौरान महराजगंज प्रेस क्लब क़े पदाधिकारियों द्वारा नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो में विधुत व्यवस्था ठप्प होने क़ी जानकारी डीएम को दी गयी जिस पर हैरानी जताते हुए बीच में ही समाधान दिवस का जिम्मा मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल को सौंप डीएम एवं एसपी ने पावर हाउस महराजगंज का निरीक्षक किया। जहां एसएसओ राकेश कुमार दुबे ने निजीकरण क़े विरोध में जेई एवं अन्य कर्मियों क़े हड़ताल पर चले जाने एवं हरदोई फीडर पर मंगलवार क़ी सुबह 7:30 से एवं हलोर फीडर क़ी लाइट रात 9:30 से कटी होने क़ी बात कही जिस पर डीएम ने विधुत कारपोरेशन क़े आदेश क़ी प्रति दिखाते हुए तत्काल शटडाउन लेकर फीडरों क़े चालू करने का निर्देश दे पावर हाउस परिसर में पड़ी लकड़ी क़ी बेंच पर ही बैठ गए, तीनो फीडरों तक बिजली पहुंचने क़े बाद डीएम व एसपी जिहवा पावर हाउस पहुंचे जहां एसएसओ राम जी द्वारा बल्ला मोड़ क़े पास लाइन फाल्ट होने एवं शटडाउन ना मिलने से महराजगंज कस्बे क़ी लाइट 15 घंटे लगातार बाधित होने क़ी सूचना दी गयी जिस पर डीएम वैभव श्रीवास्तव ने एसडीएम विनय कुमार मिश्रा को पावर हाउस में रुक लाइनमैनो से फाल्ट सही कराने एवं कस्बे क़ी लाइट तत्काल प्रदान करने क़े निर्देश दिए। उधर संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 105 शिकायते आई, मौक़े पर मात्र 12 शिकायतों का निस्तारण हो सका। इस दौरन तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, बीडीओ प्रवीण कुमार, कोतवाल महराजगंज श्री राम, अधिशाषी अधिकारी महराजगंज डा.राजेश कुमार, बछरावा अजीत बागी, नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा सहित अन्य विभागों क़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleश्री साईनाथ सेवा समिति ने आतंकी हमले में शहीद हुए शैलेन्द्र सिंह पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की
Next articleअधेड़ की अज्ञात हमलावरों ने करी धारदार हथियार से हत्या