सदर कोतवाल बन रहे गरीबो व जरूरतमंद के मसीहा

40

रायबरेली

कोरोना को लेकर जिले के सभी अधिकारी जी जान से लोगों की सेवा करने में जुटे हैं तो वही रायबरेली पुलिस भी बढ़ चढ़ कर राशन खाना गरीबो व जरूरतमंद लोगों को मुहैया करा रही हैं आपको बताते चले सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह को आज सुबह शिवबालक पुत्र चेतराम निवासी बहराना ने सीयूजी पर फोन कर बताया की साहब मैं बहुत गरीब हूं जो भी राशन पानी बचे थे घर में सारे खत्म हो गए हैं कृपया करके आप मुझे व मेरे परिवार को राशन की व्यवस्था करवा दीजिए जिससे हम अपना पेट भर सके जिसपर तत्काल प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल कालर के घर जाकर राशन व उपयोगी वस्तु मुहैया कराई वही प्रभारी निरीक्षक ने कहा की आगे कोई दिक्कत होगी तो मेरे सीयूजी नंबर पर फोन करके बता देना तुम्हारी पूरी मदद होगी वहीं दूसरी काल अहियारायपुर से कॉल आई कि सर मेरे पापा की दवाइयां खत्म हो गई हैं और मेरे यहाँ कोई लाने वाला नही हैं जिसपर देरी न करते हुए युवती के पिता की सारी दवाइयां बताये पते पर लेकर पहुँच गए जिसे देख व्रद्ध पिता के आंख में आंसू निकल आये और व्रद्ध ने कहा कि आप भगवान के रूप में मेरे आप मेरे घर पर आए हो ये दृश्य देख आसपास के लोगो ने रायबरेली पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करते नही थक रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमधुमक्खी के हमले से युवक घायल
Next articleविभिन्न राज्यों से घर लौट रहे लोग समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर करा रहे हैं अपनी जाँच