रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहुरावां गांव के निकट प्रतापगढ़ के सदर विधायक की गाड़ी की टक्कर से टेंपो चालक एवं महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ सदर के विधायक संगम लाल गुप्ता अपने काफिले के साथ लखनऊ जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी पुरावा गांव के निकट पहुंची ओवरटेक के चक्कर में टेंपो में टक्कर मार दी। जिससे चालक सुशील कुमार और महिला रूपरानी निवासी पुरावां घायल हो गईं। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिसकी सूचना घायल पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में दी गई। मौके पर पहुंचे इस्पेक्टर मोहम्मद इश्तियाक वारसी ने विधायक का दोनों पक्षों के साथ बैठकर सुलह-समझौता कराया। जिसमें विधायक द्वारा घायल पक्षों को इलाज के लिए धन देकर इलाज का पूरा भरोसा दिलाया गया।