सद्भावना कप पर शारदा सिंह क्रिकेट क्लब का कब्जा

114

बछरांवा (रायबरेली)। रोमांचक फाइनल मैच में श्री शारदा सिंह क्रिकेट एकेडमी रायबरेली ने पिछले तीन वर्षों की अपराजित टीम स्टार क्रिकेट एकेडमी बछरावां को 11 रनों से हराकर सद्भावना कप-2019 जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्री शारदा सिंह एकेडमी रायबरेली ने निर्धारित 20 ओवरों में सिद्धार्थ सिंह के 79 तथा राज सिंह के 50 रनों की मदद से नौ विकेट पर 195 रन बनाए। स्टार क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अंकुर शुक्ला ने चार तथा मयंक शुक्ला ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार क्रिकेट एकडमी कप्तान अभिषेक मिश्रा के धुंआधार 63 रनों के बावजूद लक्ष्य से 11 रन पीछे रह गई। श्री शारदा सिंह एकडमी की तरफ से राज सिंह तथा अनादिशरन ने 3-3 विकेट लिए। राजसिंह को आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच, अभिषेक मिश्रा को बेस्ट बैट्समैन, शिवम तिवारी को बेस्ट बॉलर, मयंक शुक्ल को मोस्ट वैल्युबल प्लेयर तथा दीपांशु भारती को इमर्जिंग प्लेयर का एवार्ड दिया गया। समापन के अवसर पर मुय अतिथि जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉक्टर एसएम सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, समिति के अध्यक्ष शिवशंकर द्विवेदी, सचिव अरुण कुमार अवस्थी, सदस्य अभिषेक शुक्ला, महीश सिन्हा, शकील मंसूरी, अरविंद सिंह, सुरेंद्र बहादुर विश्वकर्मा, देवराज सिंह, सुरेंद्र द्विवेदी, राजेश साहू, रामनरेश, मो. आदिल आदि मौजूद रहे।

Previous articleसेवाभाव से सोनिया ने बनाई दिलो में जगह : सईदुल
Next articleजिले का विकास कांग्रेस की देन है : संतोष