महराजगंज रायबरेली।
बढ़ती बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, घोटाले एवं भ्रष्टाचार में लिप्त कोरोना क़े प्रति बेफिक्र योगी सरकार को घेरते हुए बछरावा विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज एवं पूर्व विधायक रामलाल अकेला क़े नेतृत्व में सपाइयों ने तहसील परिसर पहुंच राज्यपाल को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा को सौपा। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार क़े खिलाफ जमकर नारेबाजी क़ी मौके पर महराजगंज व हरचंदपुर पुलिस बल भी मुस्तैद देखी गयी।
संबोधित ज्ञापन क़े माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज ने बताया क़ी नष्ट फसलों क़े लिए किसानो को क्षतिपूर्ति, बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए, कोरोना काल क़े बिजली बिलो क़ी वसूली, बढ़ते अपराध आदि को रोका जाए। वही उमड़े हुजूम को संबोधित करते हुए दो बार विधायक रहे रामलाल अकेला ने कहा क़ी यह घोटाले बाज भाजपा सरकार पी.पी.ई किट, वेंटीलेटर, पल्स आक्सीमीटर, थर्मामीटर आदि को बढ़े दामो में खरीद आपदा को अवसर में बदलने पर जुटी है, केन्द्र व राज्य में डबल इंजन क़ी इस सरकार में बेरोजगारी, गरीबी चरम सीमा पर है। ब्लाक प्रमुख विक्रांत अकेला ने बताया क़ी तानाशाह सरकार तख्त पलटने क़ी डर से किसानो, बेरोजगारों, मजदूरो एवं आम आदमी क़ी आवाज कुचलने को सपाइयों क़े घर पुलिस क़े हाथो नोटिसे भिजवा रही किन्तु राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव क़े जनप्रिय कार्यो बेरोजगारी भत्ता, समाजवादी पेंशन, 102-108 एम्बुलेन्स आदि को जनता फिर से याद कर सत्ता परिवर्तित करने को तैयार बैठी है। इस मौके पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष रामबहादुर यादव,अवधेश यादव, वीरेन्द्र यादव ,धीरज यादव, विधानसभा अध्यक्ष युवजन सभा अभिषेक यादव,शीतलादीन यादव,सुधीर साहू,कलीम खान,शेखर चौधरी, शकील मंसूरी,लाल सिंह यादव, अशोक यादव एडवोकेट, राम सनेही यादव, अनस सिद्दीकी,मनोज त्रिवेदी, लालचंद सोनकर, देवतादीन,कृपा शंकर उर्फ मोहित शुक्ला, बाबू शुक्ला, अनुज राणा, अजीत शेखर, गोलू रैनी, राजन राठौर, निजाम, राहुल यादव,विजय बहादुर सहित दर्जनो सपाई मौजूद रहे।
फोटो- ज्ञापन देने जाते सपाई।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट