सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन और सरकार के विरुद्ध करी नारेबाजी

31

महराजगंज रायबरेली
किसान आंदोलन की आग अब गांव गांव तक धधकने लगी है। वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हिरासत में लिए जाने के बाद कार्यकर्ता भड़क उठे है । महराजगंज मंडी में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।
किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर बछरावां ब्लॉक प्रमुख विक्रांत अकेला की अगुवाई मे ब्लाक अध्यक्ष समर यादव, अवधेश यादव सहित सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान गढ़ी से मंडी तक पदयात्रा निकाली और मंडी में जोरदार प्रदर्शन किया। विक्रान्त अकेला ने कहा कि पहले तो नौजवानों की नौकरियां छीन उन्हें बेरोजगार कर दिया अब किसानों के साथ भी घात किया जा रहा है ,यह देश जय जवान जय किसान से ही चलता है और दोनों के साथ भाजपा सरकार में अन्याय हो रहा है ,अब देश का जवान और किसान ही भाजपा को जड़ से उखड़ेगा,ब्लॉक अध्यक्ष समर यादव और अवधेश यादव ने कहां की समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों के हित के लिए काम करती रही है मौजूदा समय में भाजपा सरकार ने किसानों को रोड पर लाने का काम किया है। जिला सचिव माताफेर सिंह ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है लेकिन भाजपा की गलत नीतियों के कारण आज किसान प्रदर्शन करने पर मजबूर हो रहा है इस दौरान धीरज यादव पंकज यादव लाल सिंह यादव राम लखन यादव विजय बहादुर शमशेर लालचंद रजनीश कुमार सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleबैंक ऑफ बड़ौदा ने लगाया कैप्म ,समाधान योजना के तहत जमा हुआ श्रण
Next articleऔर जब शादी में आया दम्पति का दो वर्षीय बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ गायब