सपा की खाकी वर्दी बदलकर भाजपा ने दी बेहतर ड्रेस : अनुपमा

333

बछरावां (रायबरेली)। लखनऊ-इलाहाबाद राजमार्ग पर सरोरा ग्रामसभा में प्राथमिक विद्यालय व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का गांव प्रदेश सरकार की बेसिक शिक्षा बाल विकास राज्य वित्त विभाग राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री ने स्कूल में साफ-सफाई हुआ शिक्षण व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने बच्चों को दो सेट ड्रेस वितरित की गई हैं जिससे कि बच्चों को गंदी ड्रेस ना पहननी पड़े। बेसिक शिक्षा मंत्री के निरीक्षण की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही आनन-फानन खंड शिक्षा अधिकारी पदम शेखर मौर्य भी मौके पर पहुंचे।
मंत्री ने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहाकि कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों की साफ-सफाई कराई जाए। श्रीमती जयसवाल ने विद्यालय में शिक्षक उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। श्रीमती जायसवाल बच्चों के पाठ्यक्रम से संबंधित शिक्षा कार्य पर भी प्रकाश डाला और विद्यालय में बच्चों से सवाल जवाब नहीं किया। श्रीमती जायसवाल ने शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने से पहले पाठ्यक्रम की तैयारी कर शिक्षण कार्य करें जिससे कि शिक्षा में गुणवत्ता आ सके। इस दौरान श्रीमती जायसवाल ने संवाददाता को बताया कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाया है। विद्यालयों को साफ सुथरा बनाने के लिए कायाकल्प योजना के अंतर्गत प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों को शामिल कर कायाकल्प किया जा रहा है। जिसके लिए श्रीमती जायसवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि पूर्व सपा सरकार में बच्चों को खाकी वर्दी की ड्रेस दी जा रही थी। जिसे प्रदेश की योगी सरकार ने बदलकर बेहतर ड्रेस देने का काम किया गया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अल्का ओझा को साफ-सफाई के दिशा निर्देश दिए और शिक्षण कार्य को बेहतर रूप से संचालित करने के लिए प्रतिदिन तैयारी कर शिक्षण कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका चंपा देवी से कहा कि ग्राम प्रधान से मिलकर उक्त विद्यालय को कायाकल्प योजना के तहत जोडक़र साफ सुथरा बनाए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पदम शेखर मौर्य, मीरा देवी, इंदिरा वर्मा, मनीष वर्मा, शैलेंद्र वर्मा, ललित कुमार, समरेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री ने पूर्व सपा सरकार में चलाई गई ड्रेस पर पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहां कि खाकी वर्दी की तरह चलने वाली ड्रेस को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बच्चों को विद्यालय की ड्रेस देने का काम किया है। आज बच्चे जब ड्रेस पहन कर निकलते हैं तो लगता है कि बच्चे विद्यालय से पढ़ कर आ रहे हैं।

Previous articleसम्मान समारोह 15 जुलाई को
Next articleडीएम ने चौपाल में बताई खुले में शौच की कठिनाईयां