जनेश्वर मिश्रा ने पिछड़े, मजदूर, किसानों लिए किया संघर्ष : यादव
रायबरेली। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं चिन्तक स्व. जनेश्वर मिश्रा का 86वां जन्मदिन पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट में बड़े ही धूमधाम से उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा करके मनाया गया। जिस कार्यक्रम की अध्यक्ष जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव ने किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष रामबहादुर यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्रा समाजवादी विचार धारा एवं बड़े आन्दोलनों के बड़े नेता थे जो डा. राम मनोहर लोहिया और नेता राजनरायन जी के बताये आदर्शों को आगे बढ़ाने में लगे रहे। पूरा जीवन पिछड़े, मजदूर, किसानों की नाइंसाफी के खिलाफ लड़ते थे, और अमीरी-गरीबी की खाई को पाटने का संकल्प लिया था। शायद मेरी मौत के बाद समाजवादी आन्दोलन और तेज हो जाये’। उनकी यह गर्जना व्यर्थ नहीं गयी जिसके फलस्वरूप यूपी की सरकार अपदस्त हुयी थी। पूर्व सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि जनेश्वर जी आन्दोलन और संघर्ष के साथियों की बड़ी कद्र करते थे उन पर यह फर्क नहीं पड़ता था कि वे सत्ता में है या विपक्ष में। ब्यूरोकेटिक भंवर में नहीं फंसे, उनका रायरबेली से बड़ा लगाव था। 1980 में वे लोकसभा का चुनाव लड़े थे स्व. शखावत एडवोकेट एवं मो. नईम दयाशंकर त्रिपाठी एड. बच्चूलाल शुक्ला, विद्याशंकर यादव एड. देवेन्द्र बाजपेयी आदि अनेक उनके प्रिय कार्यकर्ता थे। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामे यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्रा डा. राममोहर लोहिया के सिद्धातों को बहुत खूबी से कार्यान्वित करते थे। जिला सचिव चन्द्र्रराज पटेल ने कहा कि वे अल्पसंख्यकों के रहनुमा और परोकारी थे। नगर अध्यक्ष पारूल बाजपेई ने कहा कि आजादी के बाद यदि किसी ने नवजवानों को अपने संघर्ष एवं कृत्यों से आकर्षित किया तो वो अपने जनेश्वर मिश्रा थे। 60 के दशक में उनके नाम का डंका बजता था। जिला सचिव शिव बहादुर सिंह यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र ने लोहिया जी के आदर्शों पर चल कर देश में एक क्रान्ति लाने का हमेशा कार्य किया। जिला सचिव नजीर खान ने कहा कि अस्सी के दशक में जनेश्वर जी रायबरेली चुनाव लडऩे आये थे। तब के समाजवादी युवाओं के अन्दर एक उत्साह दिखाई देता था। युवजन सभा के अध्यक्ष विनोद यादव, लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष मो. साहिल आदि ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में गंगा सागर यादव, पवन पटेल, मोबिन राईनी, बबलू त्रिपाठी, प्रदीप मिश्रा, इमरान खान (रानू), ओके बाजपरयी, रंजीत यादव, शुभम शर्मा, अखिलेश माही, शैलश मिश्रा, इरफान खान, दीपक श्रीवास्तव, पवन यादव, पवन श्रीवास्तव, सुरजीत सिंह, मिर्जा सुल्तान बेग, कमलेश यादव, रूपेश श्रीवास्तव, शिवेन्द्र सोनकर, इल्तिफाज हुसैन, फहीम सिद्दीकी, धनश्याम पासी, मणि त्रिपाठी, जफर इकबाल, सुरेन्द्र कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।