सफाई कर्मी की पिटाई से नाराज कर्मचारियों का हडताल चौथे दिन भी रहा जारी

120

अस्पताल में फैली गंदगी के बीच इलाज कराने को मजबूर मरीज

लालगंज(रायबरेली)!सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में तैनात स्वीपर अनिल की पिटाई से नाराज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चौथे दिन भी काम पर वापस नहीं लौटे!वह पूरा दिन अस्पताल में हड़ताल पर बैठे रहे!वहीं मरीज अस्पताल में फैली गंदगी के बीच उपचार कराने को मजबूर रहे!उल्लेखनीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में तैनात स्वीपर अनिल की गुरुवार को सीएचसी अधीक्षक राजेश गौतम ने पिटाई कर दी थी।अनिल का आरोप था कि अधीक्षक उस पर अपने आवास में साफ-सफाई का दबाव बना रहे थे और मना करने पर अधीक्षक ने चिकित्सकों के सामने ही उसकी पिटाई कर दी! जब इस बात की जानकारी उनके साथियों को हुई तो शुक्रवार को अस्पताल खुलते ही चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ रायबरेली के बैनर तले सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे! जिले से भी कर्मचारी नेता अस्पताल पहुंचे।उनका कहना था कि जब तक सीएससी अधीक्षक राजेश गौतम को लालगंज अस्पताल से स्थानांतरित नहीं किया जाता वह धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे।वह अपनी मांगों को लेकर चौथे दिन भी अड़े रहे!

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने दुपट्टा का सहारा लगा करी अपनी जीवनलीला समाप्त
Next articleस्वप्निल ने किया माता पिता व जिले का नाम रोशन