सफेद हाथी बने महराजगंज तहसील के एटीएम

75

महराजगंज रायबरेली
कस्बा स्थित बैंकों के बाहर लगे एटीएम बीते कई दिनों से लोगों को निराश कर रहे है,एटीएम से पैसे ना निकलने पर आए दिन लोगों के लिए समस्या बनी रहती है जिसके चलते लोगों को लाइन में लगा कर बैंक से पैसा निकालना पड़ रहा है।
बताते चलें कि वैसे तो महाराजगंज कस्बे में एटीएम की भरमार है लेकिन उन एटीएम में से कितने एटीएम चलते हैं यह भी एक बड़ा सवाल है हम बात कर रहे हैं कस्बा स्थित लगे बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक व यूको बैंक के एटीएम में आए दिन कभी पैसा ना होने को लेकर या आउट ऑफ सर्विस या यूं कहें पंजाब नेशनल बैंक की तरह एटीएम में ताला लटका हुआ है इस पर कोई अधिकारी या कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है जिससे उनके कार्यों पर भी प्रश्न चिन्ह लगता दिखाई दे रहा है आम लोगों में पैसे ना निकलने को लेकर काफी समस्या देखने को मिल रही है क्योंकि एटीएम से पैसे ना निकलने में लोगों को बैंकों मे लगी लाइन की कतार में खड़ा होना पड़ता है तथा क्षेत्र के लोगों ने एटीएम व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है व जो अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही कर रहे हैं उन पर कार्यवाही करने की मांग की है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleवर्तमान प्रधान व पूर्व प्रधान के समर्थकों में चुनावी रंजिश को लेकर हुई मारपीट
Next articleतो आखिर अब कैसे अपने फसलो की सुरक्षा कर पाएगा किसान,खेतो को लेकर आ गया ये नियम