रायबरेली । बाल एवं महिला विकास मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड द्वारा अनुदानित परिवार परामर्श केंद्र संचालन सबला द्वारा किया जा रहा है परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलर ज्योति श्रीवास्तव ,दीपिका के माध्यम से रायबरेली जिले के आनंद नगर में अल्जाइमर दिवस मनाया गया उपस्थित सदस्यों को बताया कि अल्जाइमर रोग एक मानसिक विकार है जिसके कारण मरीज की याददाश्त कमजोर हो जाती है और उसका असर दिमाग के कार्यों पर पड़ता है आमतौर पर यह माध्य्म उम्र या वृद्धावस्था मैं दिमाग के उतको को नुकसान पहुंचने के कारण होता है या डिमेंशिया का सबसे आम प्रकार है जिसका असर व्यक्ति की याददाश्त सोचने की क्षमता रोजमर्या की गतिविधियो पड़ता है चर्चा के दौरान योगा गुरु एमपी पाल जी ने योगासन के जरिए लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक किया उन्होंने बताया कि योगा करने से मानसिक और शारीरिक स्वस्थ रहता है इसी के साथ उन्होंने तनाव मुक्त योगा कराकर गोष्टी को समाप्त किया, गोष्ठी में उपस्थित वंदना त्रिपाठी गीता सिंह सहाना स्वास्थ्य विभाग से और कोषाध्यक्ष शुक्ला जी मौजूद रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट