सब्जी तोड़ने गए दो बच्चे की तालाब में डूबने से हुई दर्दनाक मौत

185

सलोन (रायबरेली)। करेमुआ का साग तोड़ने गये दो बच्चो की डूबने से मृत्यु हो गई। मरने वालों बच्चो में दस वर्ष की बच्ची भी है। घटना की सूचना तालाब के पास मौजूद बच्चो ने मृतक के परिजनों को दी।वही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।कड़ी मसक्कत के बाद दोनों बच्चो के शवों को पुलिस ने निकाल कर पीएम के लिए भेज दिया है।सलोन विकास क्षेत्र के जगतपुर थाना अंतर्गत हरिकिशन पुर टिकरा निवासी हिमानी(10)पुत्री मेवालाल,गौरव(12)पुत्र सोमनाथ के साथ गांव के कुछ बच्चे समसपुर पक्षी विहार बार्डर के समीप भगवानपुर बढेया स्थित तालाब के समीप गए थे।पुलिस के मुताबिक करीब चार बच्चे तालाब में उतरकर करेमुआ की सब्जी तोड़ने लगे।इसी बीच हिमानी,और गौरव का पैर फिसल गया।और दोनों तालाब में डूब गये।दोनो बच्चो के डूबने की खबर वहां मौजूद बच्चो ने उनके परिजनों की दी।परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने कड़ी मसक्कत के बाद दोनों बच्चो के शवों को तालाब से बाहर निकाल कर पीएम के लिए भेज दिया है।जगतपुर एसओ अरविंद पांडे ने बताया कि सभी बच्चे चार बजे के करीब तालाब के पास गये थे।दोनो बच्चो के शवो को देर शाम साढ़े सात तालाब से निकाल कर पीएम के लिए भेज दिया गया।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleबेटियां फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक प्रखर बाथम हुए लखनऊ में सम्मानित
Next articleदिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण देने हेतु शिविर का हुआ आयोजन