समस्या का समाधान न होने पर व्यापारियों ने दी सड़क जाम करने की चेतावनी

209

जन सुनवाई पोर्टल पर लगाई गई निस्तारण की झूठी रिपोर्ट पर भड़के व्यापारियों ने डीएम से की शिकायत
रायबरेली। उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के व्यापारियों ने एनएच-24बी स्थित सारस होटल के निकट एनएचआई द्वारा लंबित पड़े कार्यों को पूर्ण कराने हेतु तीन माह पूर्व में दिए ज्ञापन पर कार्यवाही न होने एवं प्रदेष सरकार द्वारा संचालित जन सुनवाई पोर्टल पर निस्तारण की रिपोर्ट लगाकर ज्ञापन की इतश्री कर देने के विरोध में प्रदर्षन कर डीएम को दोबारा ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष आशीष द्विवेदी के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारियो ने जिलाधिकारी को ज्ञापन निस्तारित कराये जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि समस्या संज्ञान कराये जाने के उपरान्त भी लगातार हो रही अनदेखी से स्थानीय नागरिक और व्यापारी मजबूरन सड़क जाम कर धरने पर बैठने को बाध्य हैं।
कांग्रेस नेता श्री द्विवेदी ने बताया की जनपद की लोकप्रिय सांसद सोनिया गांधी के प्रयासों से करोंडों की लागत से जनहित को ध्यान में रख कर जनपद को पांच राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रेलवे ओवर ब्रिज प्रदान किये थे किन्तु स्थानीय प्रशासन की ढुलमुल नीति व एनएचआई की निष्क्रियता के परिणाम स्वरुप आम जनमानस अवरुद्ध विकास का दंश भोगने को बाध्य है। उन्होंने कहा की हद तो तब हो गयी जब की समस्या निस्तारण के लिए बिना किसी प्रयास के ही जन सुनवाई पोर्टल पर दर्ज समस्या को निस्तारण रिपोर्ट लगा कर समाप्त कर दिया गया, जिससे स्पष्ट है कि जन सुनवाई पोर्टल छलावा मात्र है। घोसियाना व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि सारस होटल चैराहे पर घटित हो रही दुर्घटनाओं का जिम्मेदार सुप्त प्रशासन है। दुर्घटनाओं के बाद भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। एक दिन पूर्व ही एक महिला को जान गंवानी पड़ी। व्यापारियों ने स्पष्ट किया की शीघ्र ही समस्या निस्तारण हेतु सार्थक न किये गए तो व्यापारी सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्षन करेंगे। इस अवसर पर मंडल के विधिक सलाहकार शम्भूरतन बाजपाई, नगर अध्यक्ष सतीश वर्मा, जिला महामंत्री जीतेन्द्र सिंह, नगर महामंत्री सत्रोहन सोनकर, उपाध्यक्ष मो. आरिफ, अजीत प्रताप सिंह, मनोज दुबे, पंकज रस्तोगी, अमनदीप सिंह बग्गा, राजकुमार आर्या, दिलदार रायनी, मनोज सोनकर, उपकार सोनकर, मनोज पाठक, दोस्त मोहम्मद, मोहम्मद अहमद, मो. शकील, अखिलेश श्रीवास्तव, मो. नैमिष, राजीव राज, सोम प्रकाश अग्रहरि, मो. राशिद आदि व्यापारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleढेकवा गांव में निगरानी समितियों का पहरा
Next articleईश्वर की भेजी हुई दूत हैं आषा बहुएं: सीएमओ